गुरुवार, अप्रैल 16, 2009

आकाश में बीस मिनट तक चक्कर काटता रहा रविकिशन का उड़न खटोला

बलिया। रसड़ा के रामलीला मैदान के ऊपर आकाश में लगभग 20 मिनट तक तीन बार चक्कर काटने के बाद भी कांग्रेस का हेलीकाप्टर नीचे नहीं उतर सका तब कांग्रेस द्वारा आयोजित चुनावी सभा में मायूसी छा गयी। यह परिस्थिति रविवार को उस समय उत्पन्न हुई जब कांग्रेस पार्टी द्वारा घोसी लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी डा.सुधा राय के समर्थन में स्थानीय रामलीला मैदान में एक चुनावी सभा आयोजित थी जिसमें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन सभा को सम्बोधित करने वाले थे। नेताओं का हेलीकाप्टर निर्धारित समय से एक घंटा विलम्ब से लगभग दो बजे दिन में सभा स्थल के ऊपर मड़राने लगा परन्तु हेलीपैड से कोई संकेत न मिलने के कारण वह उतर न सका। यद्यपि हेलीकाप्टर दूर तक तीन बार चक्कर काटते हुए हेलीपैड की तलाश में भटकता रहा परन्तु कोई भी संकेत न मिलने के कारण वह अन्य गन्तव्य की ओर चला गया जिसमें स्वयं प्रत्याशी डा. सुधा राय भी सवार थीं।
सभा स्थल पर भारी भीड़ अपने नेताओं के भाषण और भोजपुरी सिने स्टार रवि किशन के दीदार के लिए चिलचिलाती धूम में घंटों इन्तजार करती रही और बगल में ही स्थापित हेलीपैड पर आयोजक फूल माला लिये हेलीकाप्टर के उतरने का इंतजार करते रहे परन्तु उन्हे मायूसी ही हाथ लगी। इस घटना क्रम को देख वहां उपस्थित भारी भीड़ में गुस्सा एवं आक्रोश की लहर पैदा हो गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें