शुक्रवार, अप्रैल 10, 2009

पूर्वांचल में कांग्रेस के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं रविकिशन


ओजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार रवि किशन पूर्वांचल में कांग्रेस के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं। कांग्रेस के लिए अपने प्रचार के पहले ही दिन उन्होंने वाराणसी , भदोही और मिर्जापुर में तीन अलग अलग जनसभाओ को संबोधित किया। भीषण गर्मी के वावजूद हजारो की तादात में लोग तीनो जनसभाओ में मौजूद थे। रवि किशन की छवि एक अच्छे वक्ता की मणि जाती है और उन्होंने अपने चुटीले अंदाज़ से लोगो को मनोरानाजं देते हुए मतदाताओ से कांग्रेस को मत देने की अपील की । अपनी मातृभाषा भोजपुरी में लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की अगर उत्तरप्रदेश को फिर से विकास की मुख्यधारा में लाना है तो कांग्रेस की सरकार केन्द्र और उत्तरप्रदेश दोनों में बनाना होगा।

शुक्रवार को रविकिशन ने काशी विश्वनाथ मन्दिर में पूजा आराधना कर कांग्रेस उम्मीदवार राजेश मिश्रा के पक्ष में चुनावी सभाओ को संबोधित किया । रविकिशन की पूर्वांचल में लोकप्रियता को देखते हुए अब कांग्रेस ने उनके चुनावी अभियान में थोड़ा बदलाव ला दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने उन्हें कुछ खास लोकसभा क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने का ज़िम्मा सौपा है। इसी अभियान के तहत वो लगातार तिन दिनों तक लखनऊ में उत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उम्मीदवार रिता बहुगुणा के लिए सघन अभियान चलाएंगे। इसके आलावा कुछ लोकसभा क्षेत्र में वो सोनिया गाँधी और रहाल गाँधी के साथ भी चुनाव प्रचार करेंगे। पूर्वांचल की राजनीती में हासिये पर चल रही कांग्रेस को रवि किशन के जोरदार प्रचार से काफी फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है और रविकिशन पूर्वांचल की राजनीती में तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें