
विनय आनंद को मातृशोक
अभिनेता विनय आनंद की माता श्रीमती पुष्पा आनंद का कल रात उनके लोखंडवाला स्थित आवास में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया . वो ६८ साल की थी. पुष्पा आनंद अभिनेता गोविंदा की बड़ी बहन थी. पुष्पा आनंद के निधन की खबर मिलते ही अभिनेता गोविंदा सहित फिल्म जगत के कई जाने माने लोग शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुचे . उनका चौथा कल शाम पांच बजे से गुरुद्वारा सचखंड दरबार ३१/३२ आराम नगर साथ बंगलो अँधेरी पश्चिम में रखा गया है . श्रीमती पुष्पा आनंद के निधन पर भोजपुरी फिल्म जगत के लोगो ने शोक प्रकट किया है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें