राजदीप सैनी प्रस्तुत एवं हीरा फिल्म एंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘प्यार हो जाला’ में नवोदित कलाकार सर्वेश सैनी व कोमल ढिल्लन के जबरदस्त रोमांस का जायजा लिया पत्रकारों के एक दल ने मुंबई के मड आयलैण्ड के नंदनवन बंगलों में , जहाँ इन दोनों पर एक अतिरिक्त गाने का फिल्मांकन किया गया। इस गाने के बोल थे ‘‘हो बहुतै अच्छा भईल हमके तोहरे से प्यार हो गईल....’’ इस गाने को उदित नारायण और पामेला जैन ने गाया है। इसी गाने के फिल्मांकन के साथ इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई। एक्शन और प्रेम कहानी पर आधारित यह फिल्म दो राजपूत परिवार की कहानी है, जिनके बीच कई पीढ़ियों से दुश्मनी चली आ रही है। राजपूतों में से एक परिवार जसवंत सिंह (अवधेश मिश्रा) और बलवंत सिंह (एजाज खान) का है। इनके साथ इनकी पत्नी (रितू पाण्डे) और इनकी लाडली बहन लाली (कोमल ढिल्लो) रहती है। दूसरा परिवार विजय सिंह (जफ़र खान) और सूरज सिंह (सर्वेश सैनी) का है। सूरज को लाली से प्यार हो जाता है। जब यह बात दोनों परिवार वालों को पता चलती है। तब क्या होता है यह बताने की ज़रूरत नहीं। बहरलाल, इस फिल्म के निर्माता सर्वेश सैनी हैं और निर्देशक हैं जाने माने कैमरा मैन हीरा सरोज। इस फिल्म के सह-निर्माता अखिलेश सैनी, लेखक-संगीतकार अशोक कुमार ‘दीप’ हैं। गीतकार हैं प्यारेलाल यादव और अशोक कुमार ‘दीप’। नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी और राम देवन का है, एडीटर हैं अशोक श्रीवास्तव, एक्शन शकील शेख का है। फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं सर्वेश सैनी, कोमल ढिल्लो, अवधेश मिश्रा, एज़ाज़ खान, रितु पाण्डे, जफ़र खान, हीरा यादव, किरण तिवारी, रीना सिंह, सी.पी. भट्ट और किशोर भानुशाली। इस फिल्म में सीमा सिंह का एक जबरदस्त आइटम सांग भी है।
गुरुवार, अप्रैल 07, 2011
‘‘प्यार हो जाला’’ में सर्वेश कोमल का रोमांस
राजदीप सैनी प्रस्तुत एवं हीरा फिल्म एंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘प्यार हो जाला’ में नवोदित कलाकार सर्वेश सैनी व कोमल ढिल्लन के जबरदस्त रोमांस का जायजा लिया पत्रकारों के एक दल ने मुंबई के मड आयलैण्ड के नंदनवन बंगलों में , जहाँ इन दोनों पर एक अतिरिक्त गाने का फिल्मांकन किया गया। इस गाने के बोल थे ‘‘हो बहुतै अच्छा भईल हमके तोहरे से प्यार हो गईल....’’ इस गाने को उदित नारायण और पामेला जैन ने गाया है। इसी गाने के फिल्मांकन के साथ इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई। एक्शन और प्रेम कहानी पर आधारित यह फिल्म दो राजपूत परिवार की कहानी है, जिनके बीच कई पीढ़ियों से दुश्मनी चली आ रही है। राजपूतों में से एक परिवार जसवंत सिंह (अवधेश मिश्रा) और बलवंत सिंह (एजाज खान) का है। इनके साथ इनकी पत्नी (रितू पाण्डे) और इनकी लाडली बहन लाली (कोमल ढिल्लो) रहती है। दूसरा परिवार विजय सिंह (जफ़र खान) और सूरज सिंह (सर्वेश सैनी) का है। सूरज को लाली से प्यार हो जाता है। जब यह बात दोनों परिवार वालों को पता चलती है। तब क्या होता है यह बताने की ज़रूरत नहीं। बहरलाल, इस फिल्म के निर्माता सर्वेश सैनी हैं और निर्देशक हैं जाने माने कैमरा मैन हीरा सरोज। इस फिल्म के सह-निर्माता अखिलेश सैनी, लेखक-संगीतकार अशोक कुमार ‘दीप’ हैं। गीतकार हैं प्यारेलाल यादव और अशोक कुमार ‘दीप’। नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी और राम देवन का है, एडीटर हैं अशोक श्रीवास्तव, एक्शन शकील शेख का है। फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं सर्वेश सैनी, कोमल ढिल्लो, अवधेश मिश्रा, एज़ाज़ खान, रितु पाण्डे, जफ़र खान, हीरा यादव, किरण तिवारी, रीना सिंह, सी.पी. भट्ट और किशोर भानुशाली। इस फिल्म में सीमा सिंह का एक जबरदस्त आइटम सांग भी है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Your blog is great你的部落格真好!!If you like, come back and visit mine: http://b2322858.blogspot.com/
जवाब देंहटाएंThank you!!Wang Han Pin(王翰彬)From Taichung,Taiwan(台灣)