मंगलवार, अप्रैल 05, 2011

महुआ ने शुरू किया ‘‘कलाकार खोज अभियान’’



भोजपुरिया दर्शकों का पसंदीदा चैनल महुआ टी. वी. एकबार फिर इतिहास दुहराने जा रहा है। महुआ टी.वी. ने अपने सिंगिंग व डांसिंग रियलिटी शो सुर संग्राम और डांस संग्राम के तहत एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली गायक व डांसरों को ढूढ निकालकर राष्ट्रीय मंच दिया हैं और उनकी प्रतिभा का सम्मान किया हैं। महुआ टी. वी. एकबार फिर अपनी माटी सें जुड़े सच्चे कलाकारों की खोज में निकल रही है। बिहार, उत्तरप्रदेश व झारखण्ड के सात शहरों में महुआ की टीम ‘‘कलाकार खोज अभियान’’ का आडिशन करने जा रही है। महुआ के प्रोग्रामिंग हेड कमलेश कुंती सिंह के अनुसार इस ‘‘कलाकार खोज अभियान’’ का मकसद है अपनी मिटटी से जुड़े कलाकारों को अवसर प्रदान करना और भोजपुरी धारावाहिक के चरित्र को सही न्याय दिलाना। महुआ अपने ‘‘कलाकार खोज अभियान’’ की शुरूआत 1 अप्रैल से लखनऊ से हो चुकी है .
बकौल महुआ के प्रोग्रामिंग हेड कमलेश इन प्रदेशों में प्रतिभाएँ भरी पड़ी हैं। यह यु. पी. और बिहार के कलाकारों के लिए बहुत बड़ा अवसर है कि किस्मत उनके घर आके उनका दरवाजा खटखटा रही हैं बस ज़रूरत है तो उसे तरसने की और महुआ ने यह बीड़ा उठा लिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें