मंगलवार, अप्रैल 05, 2011

विनय बने फोकटिया दामाद



दामाद शब्द जेहन में आते ही सबसे पहले जो शब्द लोगो के जेहन में आता है वो है दहेज़ , लेकिन इस कुप्रथा को ख़त्म करने का बीड़ा उठाया है विनय आनंद ने. जी हाँ विनय आनंद इन दिनों सभी से अनुरोध करते चल रहे हैं कि दहेज प्रथा को समाप्त किया जाये। इसलिए उन्होंने स्वयं को किसी लड़की से फोकट में शादी करने का मूड बनाया। आखिर क्यों नहीं, किसी को तो शुरूआत करना ही पड़ेगा। चैंकिये मत! विनय आनंद एक ऐसी ही भोजपुरी फिल्म ‘दामाद चाहीं फोकट में’ करने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण इंडस सिने प्रोडक्शन प्रा. लि. कर रही है। फिल्म में विनय आनंद डबल किरदार में नजर आयेंगे।
‘दामाद चाहीं फोकट में’ के निर्माता जय विजय सिंह एवं अरूणेश, निर्देशक बाल किशन सिंह, कथा शिव कुमार प्रसाद, संगीत के॰ रत्नेश, गीत सतीश तिवारी, महेश कुमार झा, छायांकन सुरेन्द्र सिंह का है फिल्म के मुख्य कलाकार विनय आनंद, श्वेता मिश्रा, जितेन्द्र कुमार, कनिष्का गुप्ता, तनवीर कृति, भागीरथी, मनोज टाइगर, पुष्पा वर्मा, किशन देव, गोपाल राय, विनोद त्रिपाठी, संजय पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, सी॰पी॰ भट्ट, रमेश दुबे, राज शुक्ला इत्यादि हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें