मंगलवार, जनवरी 31, 2012

विजय सिंह सेंसर बोर्ड के सदस्य नियुक्त


हिंदी दैनिक नवभारत के वरिष्ठ राजनितिक संवाददाता व फिल्मो में गहरी अभिरुचि रखने वाले विजय सिंह को सेंसर बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है . विजय सिंह की नियुक्ति सेन्ट्रल फिल्म सर्टिफिकेशन एडवाइजरी बोर्ड ने की है . मूलतः जौनपुर निवासी विजय सिंह मुंबई में लम्बे समय से पत्रकारिता से जुड़े रहे हैं. भोजपुरी फिल्मो में भी उनकी काफी रूचि रही है . वे बतौर सदस्य हिंदी फिल्मो के अलावा भोजपुरी फिल्मो के स्क्रीनिंग में मौजूद रह कर उन्हें उनकी काबिलियत के आधार पर सर्टिफिकेट प्रदान करने की अनुसंशा सेंसर बोर्ड से करेंगे . भोजपुरी फिल्मो में अश्वलीलता के घोर विरोधी माने जाने वाले विजय सिंह के सदस्य बनने से भोजपुरी फिल्मो के अश्व्लील आइटम गाने पर रोक लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है. विजय सिंह के अनुसार एक सीमा तक अश्वलीलता उचित है पर सीमा लाघने पर उस पर रोक लगाना जरुरी है . विजय सिंह की नियुक्ति पर उनके सहयोगी पत्रकार आदित्य दुबे, संदीप शुक्ला और भोजपुरी फिल्मो के प्रचारक व उनके साथ काम कर चुके उदय भगत ने उन्हें बधाई दी है .

1 टिप्पणी:

  1. विजय इस उपलब्धि के सच्चे हकदार हैं। उन्हें हार्दिक बधाई

    जगदीश त्रिपाठी

    जवाब देंहटाएं