बुधवार, अप्रैल 13, 2011

भोजपुरी सिनेमा के स्वर्णिम वर्ष पर फ़िल्मी हस्तियाँ सम्मानित


भोजपुरी सिनेमा के 50 वर्षो की यात्रा में भोजपुरी फिल्मों ने उल्लेखनीय मानक स्थापित किया है और भोजपुरी फिल्मों ने देश विदेश में शूटिंग कर के दर्शकों को अच्छी फ़िल्में दी है. उक्त विचार था मशहूर गायक उदित नारायण का. श्री उदित नारायण ने दिल्ली मे पूर्वांचल एकता मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय विश्व भोजपुरी सम्मलेन के समापन सत्र पर भोजपुरी सिनेमा के पच्चास वर्ष पर संपन्न सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा.
इस अवसर पर एक ओर जहाँ सांसद शहनवाज हुसैन, वशिष्ठ नारायण सिंह (जनता दल यू के बिहार प्रदेश अध्यच) और पूर्वांचल एकता मंच के अध्यक्ष शिवजी सिंह ने श्री उदित नारायण को सम्मानित किया वही भोजपुरी फिल्मों के महानायक कुनाल सिंह को कला गौरव सम्मान, निर्देशक अभय आदित्य सिंह को भिखारी ठाकुर सम्मान, राष्ट्रीय कला पुरस्कार से सम्मानित फिल्म "कब होई गवना हमार" कि निर्मात्री दीपा नारायण को विश्वनाथ शहाबादी सम्मान, निर्देशक आनंद गहतराज को कुंदन कुमार सम्मान, गीतकार मोतीलाल मंजुल को शैलेन्द्र सम्मान, चर्चित निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सम्मान और अमरेश नारायण को बेस्ट सपोर्टिंग सम्मान से सम्मानित किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें