
सिद्दार्थ बासु बनायेगे के.बी.सी.का भोजपुरिया वर्जन
कम्पूटर जी ऑप्शन ए को लोक किया जाये ...यही संवाद अगर आपको अमिताभ बच्चन की जगह शोटगन शत्रुघ्न सिन्हा अगर इस अंदाज में कहे - कम्पुटर जी ऑप्शन ए के लोक करीं रौवा ..तो कैसा होगा ?? जी हाँ भोजपुरी के पहले मनोरंजन चैनल महुआ पर जल्द ही भारतीय टेलीविजन इतिहास का सबसे चर्चित शो के बनी करोडपति शुरू होने वाला है. इस शो का निर्माण कर रहे हैं कौन बनेगा करोडपति के ही निर्माता सिद्दार्थ बासु अपनी कंपनी बिग सिनर्जी के बैनर तले. के.बी.सी.के इस भोजपुरिया वर्जन में होस्ट की हॉट सीट पर विराजमान होंगे बिहारी बाबु शत्रुघ्न सिन्हा .
विदित हो की कौन बनेगा करोडपति ने भारतीय टेलीविजन के दर्शको को भरपूर मनोरंजन किया था, और इस शो ने टीवी की उस भ्रान्ति को तोड़ दिया था की सिर्फ महिला प्रधान शो ही दर्शको को पसंद आते हैं. बिहार उत्तरप्रदेश के अनेक प्रतियोगियों ने इस शो में हिस्सा लिया था . महुआ टीवी ने भोजपुरिया दर्शको की इसी मानसिकता को ध्यान में रखते हुए के बनी करोडपति के भोजपुरिया वर्जन के निर्माण का फैसला किया और सिद्दार्थ बासु के इस शो से जुड़ने से इसकी सफलता निश्चित हो गयी है. पचास एपिसोड के इस शो का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात नौ बजे किया जायेगा. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागि दस अप्रैल से १८ अप्रैल के बीच फोन द्वारा संपर्क कर सकते हैं ... महुआ टीवी पर इसकी सुचना जल्द ही दी जाएगी. बहरहाल भोजपुरिया मनोरंजन में क्रांति लाने वाली महुआ टीवी अब जल्द ही दर्शको को अपने घर में टीवी सेट पर बिहारी बाबू के माध्याम से खामोशी से लोक करने वाली है.
bahut hee sundar aur mahatwpurn jaankari. kotishah dhanywaad aa abhaar swikaar karin.
जवाब देंहटाएं