मंगलवार, अक्टूबर 19, 2010

‘‘दुश्मनी’’ में जूनियर निरहुआ व शुभी का रोमांस!


ये शीर्षक पढ़ कर आप चैक गये ना। आखिर ‘‘दुश्मनी’’ में रोमांस का क्या काम। लेकिन ये सौ फिसदी सच है। जी हाँ भोजपुरिया पर्दे पर बीते साल की हिट फिल्म ‘‘चलनी के चालल दुल्हा’’ से धमाल मचाने वाली जूनियर निरहुआ व शुभी शर्मा की यंग एण्ड ड्रैसिंग जोड़ी निर्माता दुर्गा प्रसाद मजूमदार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘‘दुश्मनी’’ में रोमांस करती नजर आ रही हैं। पिछलें दिनों ये नजारा देखने को मिला मुम्बई के रसियन विला में जहाँ जूनियर निरहुआ व शुभी शर्मा पूरे तन्मयता के साथ एक रोमांटिक दृष्य का फिल्मांकन कर रहे थे। ‘दुश्मनी’ में इन दोनों का लव एंगल दिखाया गया है और साथ ही साथ कई रोमांटिक दृश्यों के साथ गानें भी पिक्चराईज किए गए हैं। जूनियर निरहुआ फिल्म में अपने रियल लाइफ ब्रदर दिनेश लाल यादव की छोटे भाई की भूमिका में है जो शहर में पढ़ाई करता है और जब गाँव आ रहा होता है तो उसकी अदाकारा शुभी शर्मा के साथ तकरार हो जाती है, जो कि उसके खानदानी दुष्मन की बहन है। वे शुभी को दिल दे बैठता है और चुपके-चुपके इनका प्यार परवान चढ़ जाता है। इस प्यार की भनक दोनों खानदानों को होती है तो ‘‘भुचाल’’ आ जाता है। राजकुमार आर.पाण्डे, जो कि फिल्म के निर्देशक है बताते हैं कि ‘‘दुश्मनी’’ में जूनियर निरहुआ व शुभी की जोड़ी काफी रियल नजर आती है और इनका रोमांस तो काफी ग्रेसफुल है। दोनो काफी मजेदार अंदाज में इस रोल को प्ले कर रहे हैं। वही जूनियर निरहुआ कहते हैं की ‘उन्हें उम्मीद है की दर्षकों ने जिस तरह से उन्हें ‘चलनी के चालल दूल्हा’ में प्यार दिया और सफलता पर पहुँचाया है वे आगे भी ‘‘दुश्मनी’’ से उनको सफलता दिलाते रहेगें। तो चलिए, दर्षकों हो जाइए तैयार ‘‘दुश्मनी’’ में जुनियर निरहुआ व शुभी के रोमांस के दीदार के लिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें