गुरुवार, अक्टूबर 14, 2010
जरा देब दुनिया ...का भव्य प्रीमियर
भोजपुरी को कांस और टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में पहुचाने वाली अमेरिकन फिल्म निर्माण कंपनी पन फिल्म्स की पहली भोजपुरी फिल्म जरा देब दुनिया तोहरा प्यार में का भव्य प्रीमियर मुंबई के मल्टीप्लेक्स फन रिपब्लिक में किया गया. बिहार में सफलतापूर्वक सौ दिवस का सफ़र तय करने वाली यह फिल्म अमरीकन डिगिटल तकनीक से बनी पहली भोजपुरी फिल्म है. इस अवसर पर पन फिल्म्स ने तीन और फिल्म निर्माण की घोषणा की . इन फिल्मो के नाम हैं प्रचंड , घाव व अघोरी - मेन फ्रॉम बनारस . अघोरी अंग्रेजी और हिंदी में जबकि अन्य दो भोजपुरी फिल्मे होंगी. प्रीमियर के मौके पर सुपर स्टार रवि किशन, अवधेश मिश्रा, ब्रिजेश त्रिपाठी, अभिनेत्री शिखा , कोमल ढिल्लन , निर्माता पवन शर्मा, खुशदीप बंसल , निर्देशक धीरज कुमार के अलावा भोजपुरी फिल्म जगत के दिग्गज दुर्गा प्रसाद मजुमदार, अभय सिन्हा, राजदीप सिंह, अनिल सम्राट , बबलू सोनी, हैरी फर्नांडिस प्रवेश लाल यादव, शुभी शर्मा, राहुल दुल्हनिया फेम प्रियदर्शनी सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे. उल्लेखनीय है की इस फिल्म में र रवि किशन और शिखा के बीच गरमा गरम रोमांस को देख यश राज बैनर की हिंदी फिल्मो की याद आती है. खलनायक की भूमिका में अवधेश मिश्रा का क्रोध और पागलपन से भरा रूप एक भयंकर लड़ाई दर्शको को उत्तेजित कर देती है. कोमल ढिल्लों का रंगीन अभिनय और उसके आकर्षक नृत्य तो दर्शकों चौंका देने वाले हैं. फिल्म के अन्य कलाकारों में ब्रिजेश त्रिपाठी, नीलिमा सिंह, सीमा सिंह, तसलीमा, फूल सिंह, विनोद मिश्र और शमीम खान आदि हैं.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें