गुरुवार, अक्टूबर 07, 2010

फिर इतिहास दोहराएगा सुर संग्राम


ग्रांड फिनाले होस्ट करेंगे रविकिशन

भोजपुरी के लोकप्रिय मनोरंजन चैनल महुआ ने पिछले साल अपने शो सुर संग्राम से एक इतिहास रचा था, पहली बार लाखो दर्शको की मौजूदगी में भोजपुरी के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन के संचालन में संपन्न हुए इस शो की टीआरपी की वजह से क्षेत्रीय चैनल महुआ अन्य चैनलों के समक्ष खड़ा हो गया था. सुर संग्राम की उस लोकप्रियता की एक बड़ी वजह थी शो के होस्ट रवि किशन का कुशल संचालन . सुर संग्राम सीजन एक में अंतिम के दस एपिसोड में बतौर एंकर शामिल हुए रवि किशन के कारण ही टीआरपी में बढ़ोतरी शुरू हो गयी थी. इसका सबसे बड़ा उदाहरण तो यही था की तीन नोवेम्बर २००९ को प्रसारित हुए बतौर एंकर रविकिशन के पहले एपिसोड की टीआरपी एक दिन पहले के एपिसोड से तीन गुना अधिक थी. इस बार भी सुर संग्राम अपने शबाब पर है और एक बार फिर से रविकिशन ने सुर संग्राम की कमान थाम ली है . महुआ ने इस बार भी अंतिम कुछ एपिसोड और अट्ठारह दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाले ग्रांड फिनाले के लिए रवि किशन को बतौर एंकर शामिल होने का न्योता दिया है. रवि किशन ने भी इसे स्वीकारते हुए हामी भर दी है. फिलहाल रवि किशन जज की भूमिका में हैं और उनका उदघोष अद्भूत अद्भूतं अद्भूतास उत्तर प्रदेश और बिहार में ख़ासा लोकप्रिय हो गया है. अब देखना ये है की सु संग्राम सीजन एक की टीआरपी को सीजन दो मात दे पाता है या नहीं .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें