शुक्रवार, अक्टूबर 15, 2010
भोजपुरिया भैया का मराठी धमाल
एक ओर जहां पूरे महाराष्ट्र में किसी दल विशेष द्वारा उत्तरभारतीयो के खिलाफ नफरत की गन्दी हवा बहाई जा रही है वहीँ उत्तर प्रदेश के सुलतान पुर के एक संगीतकार अंकुर मिश्रा मराठी फिल्मो में अपनी मधुर संगीत से लोगो को दीवाना बना रहा है. जी हाँ अंकुर की बतौर संगीत निर्देशक पहली मराठी फिल्म है सा सासु चा और इस फिल्म का संगीत काफी हिट रहा है. यही नहीं अंकुर अपने जोड़ीदार विराज के साथ मिलकर कई नयी मराठी फिल्मो के संगीत में भी व्यस्त हैं. सा सासु चा में इन दोनों ने न सिर्फ संगीत बल्कि पार्श्व संगीत भी दिया है. अंकुर इसके पहले छोटे परदे के धारावाहिक मायका, मिले जब हम तुम, राखी, लेफ्ट राईट लेफ्ट में भी पार्श्व संगीत दिया था. प्रसिद्द गायिका आशा भोसले के लिए भी एक अल्बम में संगीत दे चुके अंकुर अब भोजपुरी फिल्मो में भी संगीत देने की तैयारी में हैं.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
This is a great honor for all of us. Needless to say India is a land of opportunities for talented, hardworking, and honest people who are committed to their profession.
जवाब देंहटाएंWay to go Ankur and Congratulations.