गुरुवार, अक्टूबर 28, 2010
कश्मीर की वादियों में करेंट मारे गोरिया
भोजपुरी फिल्मो की शूटिंग की बात आती है तो निर्माता निर्देशक या तो उत्तर प्रदेश - बिहार या फिर मुंबई में लोकेशन तलाशते हैं, लेकिन भोजपुरी फिल्मो के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भोजपुरी फिल्म की अधिकार शूटिंग जम्मू - कश्मीर में की गयी है. जी हाँ मारुती क्रियेशन के बैनर तले निर्माता रमन पंचौरी व आभा सिंह एवं निर्देशक टी .बौबी सिंह की फिल्म करेंट मारे गोरिया की शूटिंग जम्मू कश्मीर में की जायेगी। निर्माता रमन पंचौरी के अनुसार करेंट मारे गोरिया की आधी शूटिंग मुंबई में कर ली गयी है। फिल्म का शेष भाग कहानी की मांग के अनुसार कश्मीरी परिवेश की है इसीलिए हमने वास्तविक लोकेशन पर ही शूटिंग करने का फैसला किया । उल्लेखनीय है की इस फिल्म से एक कश्मीरी अभिनेत्री रितु मेहरा भी भोजपुरी फिल्म जगत में कदम रख रही है। फिल्म की एक और विशेषता ये है की कई सफल फिल्मो का निर्माण कर चुके निर्देशक बौबी सिंह इस फिल्म से अभिनय के क्षेत्र में कदम रख चुके हैं, फिल्म की एडिटिंग के दौरान जिसने भी बौबी सिंह का काम देखा उन्होंने जम कर सराहना की . फिल्म के मुख्य कलाकारों में बिरहा सम्राट विजय लाल यादव, अजय दीक्षित , मॉडल से अभिनेत्री बनी महक मल्होत्रा, भोजपुरी की मशहूर लोक गायिका वर्षा तिवारी आदि शामिल हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें