मंगलवार, अक्टूबर 12, 2010

पवन -सम्राट की पवन राजा


दे दे पिरितिया उधार , प्रतिज्ञा जैसी सुपर हिट फिल्म दे चुके निर्माता अनिल सम्राट ने पिछले दिनों निर्माण के साथ साथ अभिनय के क्षेत्र में भी कदम रखा और दरार फिल्म का निर्माण किया । इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अनिल सम्राट ने अब पवन राजा नाम की एक और फिल्म निर्माण की घोषणा की है। सबसे बड़ी बात तो ये रही की फिल्म का मुहूर्त दस दस दस को दस बजकर दस मिनट पर किया गया। सम्राट फिल्म क्रियेशन्स् के बैनर तलें बनने वाली इस फिल्म की संगीतमय शुरुवात हुईं। इस संगीतमय शुरूआत पर मशहुर गायिका कल्पना की आवाज में फिल्म के लिए आईटम साँग की रिकाडिंग की गई जिसे की विनय बिहारी ने लिखा और धन्नजय मिश्रा ने संगीतबद्ध किया। सम्राट फिल्म क्रियेशन्स् इस फिल्म की निर्माता है वही निर्देशन की कमान विष्णुशंकर ‘‘बेलू’’ के कंधों पर सौपी गई है। फिल्म की कहानी संतोष मिश्रा ने लिखी है। ‘‘पवनराजा’’ की सबसे बड़ी विशेषता इसका नाम है। फिल्म में दो हीरो हैं एक पवन सिंह तो दुसरे अनिल सम्राट। फिल्म के नाम में इन्ही दोनों नामो को शामिल किया गया है। अर्थात पवन सिंह के पवन और अनिल सम्राट के सम्राट यानी रजा। इन दोनों के अलावा फिलहाल इस फिल्म में हॉट गर्ल सुप्रेरणा सिंह नजर आयेगी। फिल्म की संगीतमय शुरूआत पर पूरी टीम को बधाईया देने वाले में निर्माता रामाकान्त प्रसाद, विकास सिंह, निर्देशक अजीत श्रीवास्तव, राहुल दुल्हनिया फेम प्रिर्यदर्शनी सिंह, अभिनेत्री संगीता तिवारी, निर्माता विकास आर्य सहित अनेक जाने माने लोग थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें