मंगलवार, अक्तूबर 12, 2010

शो मैन सुभाष घई की भोजपुरी फिल्म में रवि किशन

भोजपुरी फिल्मों के निर्माण में कई बड़े फिल्मकारों ने कदम रखा है जिनमे दिलीप कुमार, सायरा बानो, एन॰ आर॰ पचीसीया, एकता कपूर, इन्द्र कुमार, दिपक सावंत, भाग्यश्री, महिंद्रा एण्ड महिंद्रा के बाद हिन्दी सिनेमा जगत के शो मैन कहे जाने वाले सुभाष घई ने भी भोजपुरी सिनेमा के निर्माण में कदम रख दिया है। घई ने अपनी निर्माण कंपनी ‘‘मुक्ता आटर्स् लि॰’’ के बैनर तले ‘‘धर्मात्मा’’ नामक भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया है जो बनकर तैयार है और इस दशहरा 15 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। मुक्ता आर्टस लि॰-सुभाष घई ने ‘‘धर्मात्मा’’ को प्रस्तुत किया हैं। इस फिल्म में भोजपुरिया परदे के मेगा स्टार रवि किशन ने मुख्य भूमिका निभाई है। ‘‘धर्मात्मा’’ द्वारा ये दिखने की कोशिश की गई है कि एक नौजवान युवक जो महात्मा गाँधी के ‘‘अहिंसा’’ आदर्श का पूजारी था, वे कैसे इस भष्ट सिस्टम के हाथों में पड़ ‘‘हिंसा’’ का पथ पकड़कर ‘‘हिंसा’’ का धर्मात्मा बन पड़ता है। फिल्म को प्रकाश जयसवाल ने निर्देर्शीत किया है जो इससे पहले भोजपुरीया पर्दे पर ‘‘तू हमार हऊ’’ व ‘‘पूरब पश्चिम’’ जैसी सफल फिल्में दे चुके है वही हिन्दी परदे पर उन्होंने ‘‘सौदा’’, मार्केट, साजन की बाँहो में जैसी चर्चित फिल्में दी हैं। समाज को मनोरंजन के साथ एक सीख देने की कोशिश कर रही ‘‘धर्मात्मा’’ में रवि किशन की अदाकारा साहिदा रंधावा है वही गौरव घई, मोनालीसा, राजा मुराद, ब्रजेश त्रिपाठी, वल्लभ व्यास, मुस्ताक खान, शबनम कपूर जैसे नामचीन कलाकार अहम् किरदारों में हैं। इस फिल्म की कथा-पटकथा नईम इजाज ने लिखी है वही धासू संवाद सुरेन्द्र मिश्रा के हैं। फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसके क्लाइमेक्स को बताया जा रहा है जहाँ हिंसा का ‘‘धर्मात्मा’’ बन चुका नायक रवि किशन विधान सभा में घुसकर भष्टाचारी-अपराधिक मंत्री को मौत के घाट उतारता है और हिंसा का राह त्यागता हैं। इस फिल्म को शोलो इंटरटेनमेंट प्रा॰ लि॰ के बैनर तले बनाया गया है वही राजेश कनोज इस फिल्म के सह-निर्माता हैं। फिल्म में रवि किशन काफी आकर्षक लुक में है और गीतकार विनय बिहारी के लिखे गीत जिसे राजेश गुप्ता ने संगीतबद्ध किया है पर अदाकार सादिक रंधावा के साथ ठुमके लगाते नजर आयेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें