मंगलवार, अक्टूबर 19, 2010

‘‘दरार’’ में अनिल सम्राट-सोनाली जोशी की जोड़ी!


भोजपुरिया पर्दे पर छठ में दस्तक देने को तैयार रोमांटिक एक्शन फिल्म ‘‘दरार’’ में यंग एण्ड डायनेमिक नायक अनिल सम्राट व खूबसूरत अदाकारा सोनाली जोशी की रोमांटिक जोड़ी नजर आयेगी। फिल्म में दोनों का लव एंगल देखने को मिलेगा वही चार गानों पर ये ठुमके भी लगाते नजर आयेंगें। सम्राट फिल्मस् क्रियेशनन्स् के बैनजर तले बनी व ‘‘आप इन्टरटेंनमेंट लि॰’’ प्रस्तुत इस फिल्म को अजीत श्रीवास्तव ने निर्देर्शीत किया है। ‘‘दरार’’ में अनिल जहाँ मस्तमौले नवयुवक की भूमिका में है वही सोनाली मोडर्न गर्ल बनी हुई हैं। फिल्म में दर्शकों को इनकी नोक-झोंक और प्यार भरी मस्ती सुखद एहसास करायेंगी। अनिल-सोनाली की जोड़ी के अलावे ‘‘दरार’’ में पवन सिंह-मोनालीसा की भी एक लीड जोड़ी है। गौरतलब है कि अनिल सम्राट इस फिल्म से बतौर अभिनेता अपनी शुरूआत कर रहे है और ‘‘दरार’’ के साथ-साथ उनकी दो फिल्में ‘‘कोठा’’ व ‘‘पवन राजा’’ ओन फ्लोर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें