बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज हवाई फिल्ड में शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में भाषण देने पहुंचे फिल्म अभिनेता रवि किशन चंकी पांडे तथा राजू श्रीवास्तव की सभा में अनियंत्रित भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गयी। हेलीकाप्टर से पहुंचे तीनों फिल्मी सितारों के सभा मंच पर पहुंचने के साथ ही उन्हें देखने व छूने के लिए भीड़ भी मंच पर चढ़ गयी। अभिनेता द्वारा महज कुछ गाना गाने और छोटे संबोधन के बाद ही भीड़ डी-घेरा तोड़ कर मंच के निकट और ऊपर चढ़ गयी। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी। कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी तथा कार्यकत्र्ता मंच पर चढ़ और आये लोगों को समझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन स्थिति अनियंत्रित होने के बाद चंकी पांडे अपना भाषण पूरा किये दोनों के साथ वापस लौट गये। इस दौरान रवि किशन और राजू श्रीवास्तव अपनी बातों को हंगामा ओर शोरगुल के बीच मामूली ढंग से रख सके। इस दौरान सभा स्थल के समीप कहीं भी पुलिस प्रशासन नाम की चीज नहीं दिखी। रवि किशन ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में एक बार गलत संदेश जा रहा है। इधर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम की सूचना देने के बावजूद सुरक्षा बलों की तैनात नहीं किया जाना घोर लापरवाही है। अनियंत्रित भीड़ अभिनेताओं के साथ फोटो- खिचवाने, आटोग्राफ लेने और हाथ मिलाने के लिए बेताब थी। इस अफरा-तफरी के बीच ही तीनों अभिनेताओं ने लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश चौधरी के समर्थन में मतदान करने की अपील की। रवि किशन ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि कांग्रेस युवाओं को प्रोत्साहन दे रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें