गुरुवार, अक्टूबर 28, 2010

रवि किशन की बीस साल बाद वापसी


शीर्षक पढ़कर आप ज़रूर अचरज में पड़ गए होंगे....क्योंकि वापसी शब्द का प्रयोग फिल्म जगत में उनके लिए होता है जो काम छोड़ने के बाद वापस काम पर आते हैं या ऐसे कहें की फिर से फिल्म में दीखते हैं.....सवाल उठता है की रविकिशन आज अगर फिल्म , टीवी पर इतने व्यस्त हैं तो उनकी वापसी कहाँ हो रही है..दरअसल रवि किशन की वापसी का मामला उनके दिल से जुडा है , उनकी उन यादो से जुडा है जिसे उनकी नन्ही आखो ने बचपन में देखा था. रवि किशन को बचपन से ही अभिनय का शौक था . छोटे से घर में आयने के सामने जब डायलोग बोलते थे तो उनके ये अक्सर ये ख्याल आता था की एक ना एक दिन वो अभिनय की दुनिया में ज़रूर कदम रखेंगे और फिर उन गलियों, चौराहे पर ज़रूर शूटिंग करेंगे जहाँ वो पाले बढे हैं.... वक़्त बदला आज रवि किशन भोजपुरी फिल्मो के बेताज बादशाह तो हैं ही साथ ही पूरी ग्लेमर वर्ल्ड में वो जाने माने नाम हैं. ऐसे में आखिरकार बीस साल बाद रवि किशन का वो सपना पूरा हुआ है...इन दिनों रवि किशन उन्ही गली चौराहे पर भोजपुरी फिल्म प्राण जाये पर वचन ना जाये की शूटिंग कर रहे हैं जिसका सपना उन्होंने बचपन में देखा था और बीस साल पहले शूटिंग का फैसला किया था.

1 टिप्पणी:

  1. har insaan ki zindagi ka koi na koi sapna hota hai...virle hi hote hai jinke sapne pure hote hai,unhi saubhagyasaliyo me se ravikishanji hai...vaidehi ramaswami....

    जवाब देंहटाएं