![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjRMbQm59xRDbYEMPJbSnJcWe_6dSYIwpMvmiPOiYyww7We_hbjvL-yNSKCP-K1pnj1ljObII0R47JJ_TIEwsEpRxQ3paIGGEpOHUBOoljdhqGbf14dkv7Omgl7oB9jbzcZLwNKwiP5Dow/s320/Munna+Bhaiya.jpg)
अमिताभ बच्चन के एंग्री यंग मैन का दौर अब भोजपुरी सिनेमा में दिखने वाला है। भोजपुरी में बन रही फिल्म ‘हम हईं मुन्ना भईया’ से भोजपुरी में एंग्री यंग मैन का दौर आनेवाला है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन वाली भूमिका निभा रहे हैं डायनामिक एक्टर सुशील सिंह । इस फिल्म का फस्र्ट लुक जिसने भी देखा सबने कहा सुशील सिंह की भूमिका ‘दीवार’, ‘जंजीर’ और ‘शोले’ जैसी फिल्मों में अमिताभ बच्चन द्वारा निभायी गयी एंग्री यंग मैन जैसी है। इस फिल्म में पूर्वांचल तथा बिहार के माफियाराज का कच्चा चिट्ठा खोला जाएगा। बतानेवाले तो यह भी दावा कर रहे हैं कि यह फिल्म ‘अपहरण’ और ‘गंगाजल’ का भोजपुरिया वर्जन है। माफियाराज पर बनी इस फिल्म ‘‘हम हईं मुन्ना भईया’’ में हाई वोल्टेज एक्शन सीन है, रोमांस और कोमेडी है। साथ ही एक नयी कहानी है जो लोगों को मजबूर करेगी यह फिल्म देखने के लिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें