![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgYXRwdR7SBlp3xu9NXzaEZJAn0XgXln2PoeBLbzEWFJ_XFBjC6SczTKafreon3uklKWZv1QvzLZkVch2F5TkKfM2mk9rFnxpblcMFCnLA4bQ_e09Sy6R47uf8VYkieXmcwtICm2jqo_8s/s320/ganpati.jpg)
आर्गन एण्ड यूटीवी के बैनर पर बनी भजन अलबम ‘गणपति जल्दी आओं’ बहुत जल्द श्रोताओं के बीच आने वाली है। इस एलबम की रिकोर्डिंग पावर ऑडियो एण्ड विजन में की गयी साथ ही इसकी पूरी शूटिंग मुजफ्फरपुर में की गयी है। बिहार में पहली बार बनी गणपति भजन इस तरह तैयार किया गया है जिसे सुनकर श्रोता एवं दर्शक झूम उठंेगे। इसके निर्माता प्रकाश चन्द्र जैन व पवन कुमार, निर्देशक दिपाशंकर, गीत गणेश बिहारी, गायक प्रवीण कुमार कटारिया एवं मुकेश नन्दन, संगीत मुकेश नन्दन है। इसके मुख्य कलाकार है अमित जैन, जूली वारसी। प्रोडक्शन मैनेजर है अमित आदर्श एवं शेखर भारती। इस अलबम को आर्गन एण्ड यूटीवी द्वारा रिलीज किया जायेगा। साथ-साथ आगामी एलबम ‘हर हर महादेव’ एवं ‘साई नाम प्यारा रे’ की शूटिंग इसी माह में की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें