रविवार, मई 30, 2010

अब भोजपुरी में दिखेगा ‘‘श्री कृष्णा’’!


भोजपुरी दर्शकों का पसंदीदा चैनल ‘‘महुआ’’ हर वर्ग के दर्शकों का चहेता बना हुआ है। बात चाहें बच्चों की हो, या महिलाओं की या फिर युवाओं की हर तरह से उनके रूचीकर शो का वक्त-वक्त पर ‘‘महुआ’’ निर्माण व प्रसारण करता रहता है। और ठीक उसी तरह से धार्मिक धारावाहिकों की कड़ी में ‘‘ऊँ नमः शिवाय’’ और ‘‘रामायण’’ के सफलतापूर्वक प्रसारण के दा अब हर सप्ताह सोमवार-शुक्रवार सुबह 8ः30 बजें धारावाहिक ‘‘श्री कृष्णा’’ का प्रसारण शुरू हआ है। अपने वक्त का मशहुर धारावाहिक रहा ‘‘श्री कृष्णा’’ अब भोजपुरी भाषा में डब करकर पुनः प्रसारित किया जा रहा है। रामानंद सागर द्वारा बनायी गई इस धारावाहिक के सभी पात्र यानि की भगवान कृष्ण से लेकर मामा कंश तक भोजपुरी में बात करते नजर आयेगें। सागर इन्टरप्राईजेज द्वारा बनायी गई इस धारावाहिक को आनंद सागर, मोती सागर व रामानंद सागर ने निर्देशित किया है। इस धारावाहिक में मुख्य किरदारों में ए॰ टी॰ बनर्जी, अनुराध, दिपिका दवे व डी॰ एस॰ सिधे अहम पात्रों में नजर आयेगें। महुआ चैनल पर ‘‘श्री कृष्णा’’ का भोजपुरी भर्सन देखना बरा ही रोचक होगा और भगवान ‘‘श्री कृष्ण’’ के बाल काल की लिलाये अब पुनः दर्शकों को टी॰ भी॰ सेट के सामने बैठने को मजबूर कर देगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें