रविवार, मई 30, 2010

‘त्रिनेत्र’ में दिखेगा धर्मेश का विद्रोही तेवर



‘‘माटी के सौगंध’’ से एक यंग्री मैन के रूप में भोजपुरी सिने उद्योग में अपनी पहचान बनानेवाले धर्मेश अब दूसरी फिल्म इन्फिनिटी इंटरटेन्मेंट की ‘‘त्रिनेत्र’’ में एक विद्रोही युवक मुन्ना सिंह के रूप में दिखायी पड़ेंगे। यह फिल्म नारी प्रताड़ना और दहेज के लिए होते रहे उत्पीड़न के खिलाफ एक बुलंद आवाज़ है। चाचा बने विनय आनंद और पंकज केसरी से जुदा भतीजा धर्मेश के तेवर कुछ अलग ही है। धर्मेश, पूजा सिंह के साथ रोमांस भी करते हैं, पर एक योद्धा की तरह मुन्ना सिंह अपने मिशन पर डटा रहता है। इस फिल्म से धर्मेश को बहुत उम्म्ीद है और संभवतः इसके प्रदर्शन के पश्चात् भोजपुरी के यंग्री यंग मैन के रूप में लोकप्रिय हो जाएं। शाद कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक एक्शन-ड्रामा है और इसमंे भरपूर मनोरंजन भी है। धर्मेश ने अपने अभिनय की छाप पहली फिल्म ‘माटी के सौगंध’ में ही छोड़ी थी, जिसमें विनय आनन्द के साथ उसकी जय-वीरू सरीखी जोड़ी थी। यह फिल्म सफल रही और धर्मेश की खूब सराहना हुई। पर धर्मेश को अच्छा काम करना है, सो उसने जल्दीबाजी नहीं दिखाई। अभी ‘‘त्रिनेत्र’’ पूरी हो रही है। इसके प्रदर्शन के बाद शुरु होगी ‘‘काली पांडेय’’ की शूटिंग, जिसके एक स्तंभ होंगे धर्मेश। पर फिलहाल तो देखिए ‘‘त्रिनेत्र’’ के मुन्ना सिंह का कारनामा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें