बुधवार, जून 02, 2010

रावण के नए गाने में रवि किशन



प्रख्यात निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म रावण इन दिनों अपने संगीत और झलकियों के कारण चर्चा में है । पिछले दिनों टेलीविजन पर रावण के नए गाने कटा कटा बेचारा बकड़ाकी झलकिय छोड़ी गयी है। इस नए गाने को भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रविकिशन के उपर फिल्माया गया है। ए.आर.रहमान के संगीत व गुलज़ार के शब्दों पर रविकिशन सहित पांच सौ डांसरो को नचाया है कोरियो ग्राफर गणेश आचार्य ने। मणि रत्नम की यह फिल्‍म तो 18 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित ‘रामायण’ का आधुनिक रूप कहे जानीवाली इस फिल्‍म में दस सिरोंवाले रावण का किरदार अभिषेक बच्‍चन निभा रहे हैं। फिल्‍म के इस ‘रावण’ का नाम है ‘बीरा मुंडा’। रविकिशन इस फिल्म में अभिषेक के बड़े भाई मंगल मुंडा के किरदार में हैं। ऐश्‍वर्य राय मणि रत्नम की ‘रावण’ में सीता का किरदार निभा रही हैं। उनके सौंदर्य, पवित्रता और नृत्‍य कला का कायल होकर फिल्‍म का खलनायक ‘बीरा’ उन्हें उठा ले जाता है। फिल्‍म ‘रावण’ की कहानी पहले हिस्‍से में रागिनी (ऐश्‍वर्य) और देव (विक्रम) के विवाहित जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन एक दिन ऐसा आता है जब बीरा (अभिषेक) अपना पुराना हिसाब ( अपनी बहन की मौत का मामला ) चुकता करने के लिए उनके जीवन में आता है और अपने भाई मंगल के सहयोग से रागिनी को ले जाता है। लेकिन रागिनी तो देव से ही प्रेम करती है और उसी की होकर रह जाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है। मणि रत्नम की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘रावण’ में प्रेम के लिए एक जुनून, एक पागलपन को दर्शाया गया है। लेकिन क्या यह सही नहीं है कि प्यार प्यार के लिए होता है, युद्ध के लिए नहीं? वैसे इस फिल्म में ऐश्‍वर्य, अभिषेक, रवि किशन और विक्रम के अलावा गोविंदा, निखिल द्विवेदी और पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें