रविवार, मई 30, 2010

पाखी ने मनवाया लोहा!


भोजपुरी फिल्मों की सबसे सफल व महंगी अदाकारी पाखी ने अब अपने अभिनय का लोहा मनवा दिया है। उन्होंने ये बता दिया कि वे चैलेंजीग भूमिका को बड़े खुबसूरती से निभा सकती है। जी हाँ, पाखी की हालिया रिलीज ‘‘दाग’’ में निभाएँ गए उनके किरदार ने तो सभी को झकझोर कर रख दिया है। उनके किरदार ने दर्शकों को ऐसा बांधा की वो उसमें डूब गए और साथ देने लगे हैं इस किरदार का। और ये नाजारा आजकल देखने को मिल रहा है बिहार के थियेटरों में। रामाकांत प्रसाद की ‘‘दाग’’ मंें पाखी डबल शेड्स में नजर आ रही हैं। वे भोजपुरी किंग निरहुआ की नायिका होने के साथ-साथ उनकी माँ की भी भूमिका में है। एक संघर्षशील महीला जो अपने उपर हुए अत्याचारों का बदला लेती है की भूमिका में कमाल की परफारमेंस करते हुए पाखी ने सभी का दिल जीत लिया है। फिल्म में उनके सशक्त अभिनय क्षमता और इस अंदाज की चैतरफा प्रशंसा हो रही है। ‘‘दाग’’ में पाखी ने जिस खूबसूरती के साथ यंग माँ की भूमिका निभाई है वो देखते बनती है। जैसे ही परदे पर बतौर माँ की चैलंेजीग भूमिका में पाखी की एंट्री होती है दर्शकों अचंभित हो पड़ते है। लेकिन फिर उनका यह नया अंदाज दर्शकों का दिल जीत लेती है और उन्हें भावुक होने पर मजबूर भी करती है। पूछने पर की ‘‘पाखी ने इस नये अंदाज की बात कैसी मानी?’’ तो वे झट से कहती है की ‘‘अभिनेत्री वही है जो हर तरह के किरदार को जीवंत करें। सिर्फ डाॅल की तरह सज-धज के काम करने में मजा नही आता। ‘‘दाग’’ का यह रोल मेरी लिए काफी चैलेंजीग था जिसे की दर्शकों ने काफी पसंद किया है और अब मैं सफल हूँ’’। गौर तलब है कि पाखी द्वारा निभाया गया इस किरदार की तुलना बाॅलीवुड के दिग्गज अदाकारा माधुरी दिक्षित की ‘‘मृत्युदंड’’ व ‘‘दामिनी’’ के मिनाक्षी श्रेसाद्री द्वारा निभाये गए रोल से की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें