![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjEcssRGNi0ntLDOvHUfqt638yFQ-s6OjFc2yi_8YsXBWLwT0EMrNz5VhZiYXtKI5xrg59HkwGgfpnsc5x-0n1CQa10ODq54Yp8cst9PwWk-ANniAF0sTvvy4ex0oRa0aMda7IBbD2kGMI/s200/kahi+diya+jare+kahin+dil+photo.jpg)
भोजपुरी फिल्म कही दिया जरे कही जिया के सभी गाने रिकार्ड कर लिए गए हैं। इस फिल्म में निर्माता अभिनेता राजकुमार साहनी भोजपुरी फिल्मो की चर्चित व हॉट अदाकारा मोनालिसा व लवी रोहतगी से इशक फरमाते नज़र आयेंगे । राधेष्याम आर. यादव के निर्देशन मे बन रही फिल्म कही दिया जरे कही जिया का निर्माण साहनी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है।फिल्म की कहानी प्रकाश यादव ने लिखी है, तथा संगीत तैयार किया है अमन शलोक ने गीत श्याम जी श्याम, प्यारेलाल , कैमरामैन विनोद एस. शर्मा सह निर्माता प्रमोद सूर्यवंशी है। हाल ही में गायिका कल्पना ने गाना गाकर इस फिल्म की शुरुवात की । इसके अलावा अन्य सिंगर जैसे रीतू पाठक, पामेला जैन, कलुआ, छोटू छलिया, नन्दन व चन्दन आदि ने भी अपने स्वर का समां बांधा , फिल्म के मुख्य कलाकार राजकुमार साहनी, मोनालिसा, लवी रोहतगी, सुनीता शर्मा, इरफान आर. खान हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें