मंगलवार, मई 04, 2010

पांचवे भोजपुरी फिल्म अवार्ड में रवि किशन - निरहुआ की फिल्मो का वर्चस्व

आगामी बारह मई को होने वाले पांचवे भोजपुरी फिल्म अवार्ड में इस बार रवि किशन और दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्मो का वर्चस्व है। कुल २६ श्रेणी में दिए जाने वाले इस अवार्ड में ऐसा पहली बार हुआ है जब आयोजक विनोद गुप्ता ने नामांकित लोगो का नाम जाहिर किया है। मुंबई में आयोजित एक संवाददाता सम्मलेन में भोजपुरी फिल्मो के शो मेन मोहन जी प्रसाद, अभिनेत्री कुनिका लाल, उद्योगपति श्री पटवा, सुरेन्द्र पाल, भोजपुरी अवार्ड समिती से जुड़े प्रमोद पांडे, कमला प्रसाद यादव, राजकपूर तिवारी, आदित्य की मौजूदगी में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष कृपा शंकर सिंह ने नामांकित लोगो के नाम की घोषणा की। बेस्ट एक्टर श्रेणी में रवि किशन दो फिल्मो के लिए , निरहुआ दो फिल्मो के लिए व पवन सिंह एक फिल्म के लिए नामांकित हैं। इसी तरह बेस्ट फिल्म की श्रेणी में रविकिशन अभिनीत दो व निरहुआ अभिनीत तीन फिल्मो का समावेश है। जहां तक फिल्मो की बात है तो साल २००९ में रिलीज़ हुई ५२ फिल्मो में से ३२ फिल्मो ने अवार्ड समिती के पास आवेदन भेजा था जिनमे से चार फिल्मो के प्रिंट जूरी के पास नहीं आने के कारण उनका आवेदन रद्द कर दिया गया । इस तरह २८ फिल्मो को ही अवार्ड की श्रेणी में शामिल किया गया। इन फिल्मो में रवि किशन अभिनीत आपन माटी आपन देश को सर्वाधिक १९ श्रेणी में अवार्ड के योग्य पाया गया है। इसके बाद हेरी फर्नांडिस निर्देशित व रवि किशन अभिनीत भूमिपुत्र को १७ श्रेणी में नामांकन मिला है। प्रसिद्द निर्माता अभय सिन्हा - अजय सिन्हा की असलम शेख निर्देशित व दिनेश लाल यादव निरहुआ अभिनीत परिवार को १६ श्रेणी में अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। निरहुआ की होम प्रोडक्शन फिल्म निरहुआ के प्रेम के रोग भईल को ११ श्रेणी में नामांकन मिला है। इसके बाद नंबर आता है निर्माता निर्देशक आर.एस.दुबे की फिल्म उमरिया कईली तोहरे नाम का। साल २००९ की बेहतरीन संगीत से सजी इस फिल्म के लिए स्वर कोकिला लता मंगेशकर को सर्वश्रेष्ट गायिका के लिए, प्रसिद्द संगीतकार राम लक्ष्मण को सर्वश्रेष्ट संगीत के लिए नामांकन हासिल हुआ है। साल २००९ की ब्लोकबस्टर निर्माता रमाकांत प्रसाद , निर्देशक राजकुमार.आर.पाण्डेय की निरहुआ अभिनीत दीवाना को सात विभाग के लिए नामांकन हासिल हुआ है। रवि किशन की होम प्रोडक्शन फिल्म बिहारी माफिया को भी ६ श्रेणियों में नामांकन हासिल हुआ है। यु.डी.मूवी की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक आनद गहतराज की रविकिशन अभिनीत फिल्म क़ानून हमरा मुट्ठी में को तीन अलग अलग श्रेणियों में नामांकन हासिल हुआ है। जहां तक निजी अवार्ड की बात है गायक उदित नारायण को सर्व श्रेष्ट गायक के लिए तीन अलग अलग फिल्मो के लिए नामांकन हासिल हुआ है। अभिनेता ब्रिजेश त्रिपाठी को दो , मनोज टाइगर को २ और बेडमेन अवधेश मिश्रा को सर्वश्रेष्ट खलनायक के लिए दो अलग अलग फिल्मो के लिए नामांकन हासिल हुआ है। जूनियर निरहुआ यानी प्रवेश लाल यादव नवोदित अभिनेता की श्रेणी में नामांकित हैं । कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है की पांचवे भोजपुरी फिल्म अवार्ड में रविकिशन व निरहुआ का ही वर्चस्व रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें