गुरुवार, फ़रवरी 02, 2012

Suron Ka Mahasangram On Mahua Tv


महुआ पर ‘‘ सुरो का महासंग्राम ’’ का प्रसारण 3 फरवरी से !

एक बार फिर से सजेंगी सुरो की महफिल, होगी जंग बिहार, यू॰पी॰ व झारखण्ड के सुरवीरों के बीच और यह नजारा देखने को मिलेगा 3 फरवरी से ‘‘ महुआ टी॰वी॰ ’’ पर। जी हाँ ‘‘ सुर संग्राम’’ के दो सीजन के अपार सपफलता के बाद महुआ टी॰वी॰ 3 फरवरी से ‘‘ सुरो का महासंग्राम ’’ ले कर आ रहा है। सुरों का महासंग्राम में इस बार बिहार, झारखण्ड व उत्तर प्रदेश के उभरते गायकों के बीच जंग छिड़ेगी। देश के 5 राज्यों के 12 शहरों में लगभग 50 हजार प्रतिभागियों में से 36 गायकों की फौज को लेकर उतर रहे ‘‘ सुरो का महासंग्राम ’’ में भोजपुरी सभ्यता व संस्कृति से जुड़ी गीत-संगीत के साथ पोपुलर फिल्मी सान्ग व पारंपरिक लोक गीतों को भी सुनने का मौका मिलेगा। 3 व 4 फरवरी को ‘‘ सुरों का महासंग्राम ’’ के विभिन्न 12 शहरों में हुए आडिशन की झलकियों देखने को मिलेगा। ‘‘ सुर महासंग्राम ’’ को बतौर एंकर अपनी गरिमामयी उपस्थिति देगें मनोज तिवारी ‘‘ मृदुल’’ जो की एक रूप में श्री कृष्ण भगवान वाली भूमिका में यहाँ पर होगें और बिहार, यू॰पी॰ व झारखण्ड के बीच के जंग को संभालने का काम करेगें। बतौर जज इस बार मंच की शोभा बढ़ायेगी मशहुर लोक गायिकी कल्पना व भोजपुरी फिल्मों की सदा-बहार अभिनेत्री यानी की ‘‘ नंदिया के पार ’’ की ‘‘ गुंजा ’’ साधना सिंह । शों का निमार्ण भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता अभय सिन्हा की कंपनी यशी फिल्मस् प्रा॰ लि॰ कर रही है। तो तैयार हो जाईए 3 फरवरी से ‘‘ सुरों के महासंग्राम ’’ के दीदार के लिए हर शुक्रवार-शनिवार रात्री 8.00 बजे।

1 टिप्पणी:

  1. is baar Malini Awasthi Ji ko judge kyon nahi banaya gaya.
    agar ho sake to unhe wapas le aiye nahi to maja nahi ayega.
    apse vinti hai ki judge ke roop me malini awasthi ji ko le aiye.

    जवाब देंहटाएं