सोमवार, मार्च 26, 2012

शूटिंग के दौरान फिल्म यूनिट पर मधमुक्खियों का हमला


घूरपुर (इलाहाबाद)। घूरपुर में यमुना किनारे भीटा पहाड़ी पर शनिवार दोपहर शूटिंग के दौरान फिल्म यूनिट पर मधुमक्खियों के हमले से लाइव एक्शन सीन जैसा नजारा बन गया। हीरो-हीरोइन, डायरेक्टर, कैमरामैन समेत पूरी यूनिट के लोग चीख-चिल्ला रहे थे। हीरो, कैमरामैन, स्पाट ब्वॉय समेत चार लोगों ने यमुना में छलांग लगा दी। उनमें तीन लोग गहरे पानी में डूबने लगे तो मल्लाहों ने आकर बचाया। घंटे भर तक खलबली मची रही। मधुमक्खियों के हमले में हीरो और डायरेक्टर समेत कई लोग गंभीर घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
नमन इंटरप्राइजेज की भोजपुरी फिल्म ‘बिगुल’ की शूटिंग तीन रोज से भीटा स्थित सुजावन देव का मंदिर पर चल रही थी। सुपर स्टार सैफ अली खान, अजय देवगन बिपाशा बशु की ओमकारा फिल्म से चर्चित भीटा पहाड़ी पर शनिवार को शादी का सीन फिल्माया जा रहा था। दिन में 11 बजे शूटिंग के दौरान तेज लाइट का फोकस मधुमक्खियों केछत्ते पर पड़ा तो वे भड़क उठीं। पल भर में ही हजारों मधुमक्खियों ने फिल्म यूनिट के सदस्यों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के डसने पर हीरो हैदर काजमी समेत यूनिट के सभी लोग चीखते-चिल्लाते इधर-उधर भागने लगे। कैमरामैन मनोज, स्पॉट ब्वॉय दीपक और जीतू समेत पांच लोगों ने मधुमक्खियों के जानलेवा हमले से बचने के लिए यमुना में छलांग लगा दी। उस वक्त फिल्म की हीरोइन अक्षरा सिंह शादी के जोड़े में थी। मधुमक्खियों से बचने के लिए उसने चुनरी से सिर-चेहरा ढक लिया था मगर बच नहीं सकी। हीरो का तो अजब हाल था। फिल्म में वीरता दिखाने वाला हीरो हैदर विलेन बनी मधुमक्खियों के हमले से बेहाल था। वह रोते-चीखते यमुना में उतरा था पर बाहर आते ही फिर मधुमक्खियों ने घेर लिया। उसने शरीर पर बालू मला लेकिन मधुमक्खियां पीछा छोड़ ही नहीं रही थीं। यही हाल डायरेक्टर रविकांत समेत यूनिट के दूसरे सदस्यों का था। सब यहां से वहां हाथ-पैर झटकते भाग रहे थे। इसी बीच पता चला कि मधुमक्खियों से बचने के लिए यमुना में कूदे कैमरामैन मनोज और स्पॉट ब्वॉय दीपक समेत तीन लोग डूब रहे हैं। मल्लाहों ने नदी में उतरकर उन तीनों को पानी से बाहर खींचा। घंटे भर बाद मधुमक्खियों के शांत होने पर हमले में घायल हीरो समेत यूनिट के सभी सदस्यों को इलाज की खातिर ले जाया गया। कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।
Please read - www.bhojpurifilms.weebly.com
Courtsey - Amar Ujala

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें