शनिवार, मार्च 10, 2012

कईसन पियवा के चरित्तर बा को मिली एतिहासिक शुरुवात


भोजपुरी की इस साल की सबसे बहुचर्चित फिल्म कईसन पियवा के चरित्तर बा को एतिहासिक ओपनिंग मिली है . गुरुवार आठ मार्च को मुंबई और शुक्रवार नौ मार्च को बिहार में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने मुंबई में तो मात्र दो दिनों में ही दस लाख का व्यवसाय किया है जो की भोजपुरी की किसी भी अन्य फिल्म की तुलना में काफी अधिक है.
माँ विन्ध्वासिनी विजन प्रस्तुत , नेहा तिवारी निर्मित व लेखक - निर्देशक संतोष मिश्रा की इस फिल्म में रविकिशन , रानी चटर्जी, मनोज पांडे, अंजना सिंह, संजय पांडे, अनूप अरोरा व शक्ति सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में रविकिशन एक चोर की भूमिका में हैं जो रानी चटर्जी को पाने के लिए अपनी हकीकत छुपा लेता है . शादी के बाद जब रानी को हकीकत पता चलती है तो शुरू होती है जद्दोजहद . फिल्म में रवि - रानी और मनोज -अंजना के बीच के रोमांस के बीच दीवार बने हैं संजय पांडे , अयाज़ खान और शक्ति सिन्हा . फिल्म के गाने, संवाद सहित प्रत्येक दृश्य पर दर्शक तालियाँ बजा रहे हैं. रवि किशन ने अपने अतरंगी किरदार में जान ड़ाल दी है और मनोज पांडे ने उनका साथ बखूबी निभाया है. रानी चटर्जी और अंजना सिंह का अभिनय भी इस फिल्म में काफी प्रभावशाली है . मुंबई में फिल्म को रिलीज़ करने वाले वितरक प्रदीप सिंह के अनुसार कईसन पियवा के चरित्तर बा ने अपने शुरुवाती दो दिनों में ही पूरे सप्ताह का कलेक्शन प्राप्त कर लिया है. उन्होंने कहा की दर्शको की दीवानगी को देखते हुए कहा जा सकता है की कलेक्शन के हिसाब से यह फिल्म भोजपुरी की अब तक की सबसे हिट फिल्म देवरा बड़ा सतावेला का रिकोर्ड तोड़ सकती है . बिहार में फिल्म के वितरक संजय पंजियार के अनुसार कलेक्शन के साथ साथ फिल्म की रिपोट भी काफी अच्छी है जिसका फायदा इस फिल्म को मिलने वाला है . बहरहाल कईसन पियवा के चरित्तर बा की शुरूआती सफलता ने भोजपुरी फिल्म उद्ध्योग को फील गुड का एहसास कर दिया है .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें