रविवार, जनवरी 29, 2012

चार फरवरी से चुनावी समर में उतरेंगे रवि किशन


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन आगामी चार फरवरी से उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे. फिल्मो की शूटिंग में व्यस्तता के वावजूद उन्होंने कोंग्रेस आलाकमान की बात मानते हुए चुनाव प्रचार करने का फैसला किया है. रवि किशन के अनुसार वो पूर्वांचल के सभी विधान सभा क्षेत्रो में कोंग्रेसी उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट माँगना चाहते हैं , लेकिन फिल्मो की लम्बी कतार की वजह से इसमें अड़चन आ रही है , फिर भी वो अधिक से अधिक विधान सभा का चुनावी दौरा करेंगे . उन्होंने विश्वास जताया की राहुल गांधी का युवा नेतृत्व इस बार लम्बे समय बाद उत्तर प्रदेश में कोंग्रेस की सरकार लाएगी. फिलहाल सिलवासा में सुप्रसिद्ध निर्देशक दयाल निहलानी की फिल्म की शूटिंग कर रहे रवि किशन को चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए अपने दो निर्माताओं से शूटिंग की तारीख आगे बढाने का अनुरोध करना पड़ा है . रवि किशन के अनुरोध को उन्होंने भी स्वीकारते हुए अपनी शूटिंग की तारीख आगे बढ़ा दी है. उल्लेखनीय है की कोंग्रेस ने पिछले चुनाव की तरह इस चुनाव में भी रवि किशन के लिए विशेष हेलिकोप्टर की व्यवस्था की है ताकि वो अधिक से अधिक विधान सभा क्षेत्रो में चुनाव प्रचार कर सके . इसके अलावा रवि किशन ने मुंबई महानगर पालिका के चुनाव प्रचार में भी हिस्सा लेना स्वीकार कर लिया है . मुंबई में कुल कितने इलाको में रवि किशन की चुनावी सभा होगी इसका खुलासा जल्द ही मुंबई कोंग्रेस करेगी .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें