हिंदी फिल्म जगत में इन दिनों ह्रदय शेट्टी की फिल्म चालीस चौरासी चर्चा का विषय बना हुआ है और इसकी वजह है अभिनय के महारथियों का जमावड़ा . इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, रवि किशन , के.के.मेनन और अतुल कुलकर्णी की मुख्य भूमिका है. इन चंडाल चौकड़ी में नसरुद्दीन शाह और रवि किशन इन दिनों एक दुसरे के काफी करीब हैं और यह बात दिखी इस फिल्म के म्यूजिक रिलीज़ पर . पिछले दिनों रवि किशन ने नसीरुद्दीन शाह की तारीफों की पूल बांधते हुए कहा था की वो अभिनय के स्कूल हैं ,उन्होंने आगे कहा की नसीर जी अपने आप में एक संस्थान की तरह हैं. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। मैं पूरी तरह उनके प्रभाव में हूं। रवि ने कहा कि नसीर जी बहुत ही ईमानदार, भद्र और अपने काम के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं . नसीरुद्दीन शाह ने मुंबई में फिल्म की रिलीज़ पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा की हम चारो की केमेस्ट्री काफी अच्छी रही , ख़ास कर रवि किशन और उनकी जुगलबंदी जबरदस्त थी . उन्होंने कहा की बहुत ही अच्छे एक्टर हैं रवि उसकी सबसे बड़ी खासियत ये है की सीन को किस तरह बेहतर बनाया जा सकता है, निर्देशक क्या सोच रहा है उसकी जानकारी की अच्छी तरह समझ है .
बहरहाल दोनों की दोस्ती कितनी मजबूत हो चुकी है इसका अंदाजा सभी ने इस कार्यक्रम में लगा लिया की दोनों हमेशा हर जगह साथ साथ दिखे .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें