
रूप कुमार राठौर और गायिका अन्वेषा के गाये गीत के साथ हिन्दी म्यूजिक एलबम ‘ये एहसास’ का संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों ओशिवरा, मुंबई के कुबेर रिकार्डिंग स्टूडियो में सम्पन्न हुआ।
इस एलबम का निर्माण भट्ट बंधु क्रिएशन के बैनर तले अनूप भट्ट कररहे हैं। इस एलबम के संगीतकार सतीश-अजय तथा गीतकार राजेश मिश्रा हैं। निर्माता अनूप भट्ट ने बताया कि उनके इस एलबम में 6 गाने हैं, जिसे उदित नारायण, कुमार सानू भी गायेंगे। इस एलबम के दो गानों का वीडियो भी बनाया जायेगा जिसका निर्देशन पराग पाटिल करेंगे। पराग पाटिल ने बताया कि इस एलबम में रोमांटिक, देशभक्ति, दर्द भरे तथा हर तरह के फ्लेवर के गाने हैं। दो गाने के वीडियो में राजेश मंजानिया और विजय कुमार माडल रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें