अमीना मुवी क्रिएशन के बैनर तले बनने जा रही ‘‘प्रोडक्शन नं.2’’ की भोजपुरी फिल्म के लिए अभिजीत ने अपनी आवाज दी. अभिजीत ने दूसरी बार किसी फिल्म के लिए गाना गाया है , इसके पहले उन्होंने आलोक कुमार की रवि किशन अभिनीत फिल्म राजा भोजपुरिया के लिए गाना गाया था.
ए.बी. स्टुडियो चार बंगला म्हाड़ा में इस गाने की रिकोर्डिंग संपन्न हुई . निर्माता सलीम अंसारी के अनुसार अभिजीत को ये गाना बेहद पसंद आया। ‘‘मोरे बालम हो आवऽ चली चाँद के पार’’ ये गीत हिर-रांझा, लैला-मजनू, रोमियो-जूलिएट जैसे दो प्रेमियों की दर्द भरी कहानी है। इस गाने को गाते समय अभिजीत की आँखों में आँसू भर आये। गाना खत्म होते ही अभिजीत ने निर्माता सलीम अंसारी के ऊपर हाथ रखते हुए कहा कि हमें मालूम नहीं था कि भोजपुरी में इतने अच्छे गाने बनते हैं अभी तक तो मैं भद्दा फुहड समझकर गाना गाने से इनकार कर देता था लेकिन ये गाना गाने के बाद हमें एहसास हुआ कि भोजपुरियों में दम बा जिसके संगीतकार है रविन्द्र खारे तथा निर्देशक हैं रूपेन्द्र वर्मा। बाकी कलाकारों का चयन जारी है.
Dear,
जवाब देंहटाएंSaleem Bhai hamarei biratnagar se hain, aur mumbai jakar kaphi achchha kareingei esii aasha ke saath hu.
Mithilesh Aditya.
mithileshadityabihar@gmail.com