गुरुवार, जून 03, 2010

महुआ पर नया धारावाहिक ‘‘सजनवा बैरी हो गईल हमार’’


भोजपुरीया दर्शकों का पसंदीदा चैनल ‘‘महुआ’’ आज हर वर्ग के दर्शकों का पसंदीदा बन चुका है। ना सिर्फ भोजपुरी भाषी क्षेत्रों व लोगों के बीच में ‘‘महुआ’’ की अच्छी लोकप्रियता है। बल्कि गैर भोजपुरी भाषी क्षेत्र व लोगों को भी ‘‘महुआ’’ पंसद आ रहा है। दर्शकों को ना सिर्फ ‘‘महुआ’’ के रियलिटी शो बल्कि धारावाहिक भी काफी आकर्षित कर रहे हैं। इसकी क्रम में अपने दर्शकों के मनोरंजन को और बढ़ाने हेतु ‘‘महुआ’’ नया धारावाहिक ‘‘सजनवा बैरी हो गईल हमार’’ लेकर आया है जो हर सप्ताह सोम-गुरू रात्रि 7ः30 बजे प्रसारित किया जायेगा। वर्तमान समाज में लगभग हर घर की कहानी को उठाती इस नए धारावाहिक में गाँव की पृष्ठभूमि मंें एक अध्यापक की कहानी को दिखाया गया है जिसके चार बच्चे हैं और मध्य आर्थिक स्थिति में वे अपना पालन पोसन करते हैं। हर मध्य आर्थिकी स्थिति वाली परिवार की तरह इस घर की भी अपनी कई परेशानियाँ है। मास्टर साहब की बड़ी बेटी आरती की शादी पड़ोस में ही हुई है लेकिन आरती को मीर्गी की बीमारी है और शादी के वक्त मास्टर साहब ने इसे छुपाया जिसके कारण उन्हें व आरती को बड़ी तकलीफे झेलनी पड़ती है। पति और सास का कोप उसे बार-बार झेलना पड़ता है। उधर मास्टर साहब का बड़ा बेटा अपनी पत्नी आशा के साथ गोरखपुर में रहता है और प्राईवेट कंपनी में काम करता है। वही उनका छोटा बेटा प्रभाकर अपनी पत्नी गुलाबों के साथ रहता है। मास्टर जी की छोटी बेटी मोनीका की शादी अभी नही हुई है। मास्टर जी की पत्नी एक ऐसा घर मोनीका के लिए ढुढ़ना चाहती है जहाँ लड़के के साथ लड़के की माँ का भी व्यवहार बहुत अच्छा हो और निर्मला की इसी जिद्ध की वजह से एक-दो अच्छे रिस्ते आकर भी टूट जाते हैं क्योंकि लड़के की माँ का व्यवहार ठीक नहीं है। और ये धारावाहिक फिर घूमती पड़ती है ‘‘मोनीका’’ की इर्द-गीर्द। मोनीका की शादी भी होती है पर उसके सजनवा बैरी हो पाते है लेकिन कैसे? ये तो धारावाहिक देखने पर ही पता चलेगा। इस धारावाहिक में मुख्य किरदारों में संजीव झा, सुनिल सिन्हा, डी॰ के॰ शुक्ला, जया भटाचार्य, तज सिंह, श्री, लक्ष्मी सिन्हा, रागिनी चैबे, पूर्णिमा, ज्योतिय, अनिल सिंह, प्रिया पाण्डे व पूनम नजर आयेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें