शुक्रवार, जून 25, 2010

मुंबई पहुंची दामिनी



बिहार में सफलता का इतिहास रचने के बाद निर्माता डॉक्टर सुनील की चर्चित फिल्म दामिनी शुक्रवार को मुंबई पहुची । मुंबई में भी दामिनी को अभूतपूर्व शुरुवात मिली है। मुंबई में पहली बार किसी फिल्म को बीस सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया है। फिल्म रिलीज़ होने के पूर्व अँधेरी के फेम एड लैब में भोजपुरी फिल्म जगत के दिग्गजों ने फिल्म देखी। सबने फिल्म की तारीफ़ की । दामिनी में रानी चटर्जी दामिनी नाम की एक घरेलु महिला की भूमिका में हैं । गाँव के एक दबंग शाहबाज़ खान की बुरी नज़र उसपर है। शाहबाज़ खान दामिनी के पति विनय आनद की हत्या कर देता है । दामिनी अपने पति की मौत का बदला लेने की कसम खाती है । उसके इस काम में मदद करता है विराज भट्ट। प्रेम, बदला पर आधारित इस फिल्म का संगीत काफी मधुर है। फिल्म का निर्देशन किया है मनोज नारायण और शानू ने वहीँ गीत संगीत श्याम देहाती का है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें