गुरुवार, मार्च 25, 2010

बिहार में बनेगा फिल्मसिटी




नितीश कुमार का रवि किशन को आश्वासन


बिहार में फिल्मसिटी निर्माण का मार्ग अब प्रशस्त हो गया है, बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन को आश्वासन दिया है की वो जल्द इस दिशा में कदम उठाएंगे ताकि बिहार के लोगो को रोजगार मिल सके। उल्लेखनीय है की बिहार में फिल्म सिटी के निर्माण की मांग बरसो से उठती रही है लेकिन शुरुवाती प्रयासों के बाद यह मामला ठंढे बस्ते में चला गया था। यह मांग तब फिर जोर पकड़ी जब नितीश कुमार द्वारा बिहार रत्न से सम्मानित होने के बाद रविकिशन ने खुले मंच से बिहार में फिल्म सिटी निर्माण की मांग नितीश कुमार से की । उस दिन नितीश कुमार ने रविकिशन को कोई आश्वासन नहीं दिया लेकिन पिछले दिनों बिहार की स्थापना दिवस पर बिहार सरकार द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में भाग लेने पहुंचे रविकिशन ने एक बार फिर बिहार में फिल्मसिटी के निर्माण की मांग की । रविकिशन ने कहा है कि भोजपुरिया माटी का उन पर बड़ा एहसान है। वह इस एहसान का मोल चुकाएंगे और भोजपुरी क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। रविकिशन इस बात से काफी भावुक थे कि उन्हें भोजपुरी क्षेत्र के लोगों का भरपूर प्यार-दुलार मिल रहा है। रविकिशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने उन्होंने फिल्म सिटी के निर्माण की मांग रखी और इसका सकारात्मक असर भी दिखा। नितीश कुमार ने रविकिशन को व्यतिगत रूप से कहा की बिहार की हित में उठने वाले हर कदम का वो स्वागत करते हैं और जल्द ही आपकी मांग को अमली जामा पहनाया जायेगा। उल्लेखनीय है की रविकिशन बिहार दिवस पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने वाले इकलौते फ़िल्मी कलाकार थे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें