रविवार, मार्च 14, 2010

संजय निरूपम ने की ‘‘सुन सजना सुन’’ की शुरूआत


भोजपुरी हृदयसम्राट व सांसद संजय निरूपम ने पिछले दिनों मुम्बई में शोभीत इन्टरप्राइजेज के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘‘सुन सजना सुन’’ की विधिवत शुरूआत की। श्री निरूपम ने ट्रिनीट्री रिकडिंग स्टुडियो में मुहर्ते का नारियल फोडा और फिल्म के सफलता पूर्वक निर्माण की कामना की। बी॰ के॰ मिश्रा द्वारा निर्मित की जा रही इस फिल्म का निर्देशन आनन्द रावत कर रहे है जो कि ‘‘दहकेला जियरा हमार’’, ‘‘टूअर’’ व हिन्दी फिल्म ‘‘जय सिुदूरी माँ’’ का सफलतापूर्वक निर्देशक कर चुके हैं और फिलहाल इनकी अभी ‘‘अखियाँ बसल तोहड़ी सुरतिया’’ आॅन फ्लोर है। मुहर्ते के अवसर पर बोलते हुए संजय निरूपम ने कहा की ‘‘भोजपुरी भाषा मिठास और अपनत्व के कारण ना सिर्फ भोजपुरीया इलाके में पसंद की जा रही है बल्कि उसे पुरे राष्ट्र में भी प्यार मिल रहा है। भोजपुरी फिल्मों ने पूरे राष्ट्र के साथ-साथ देश की सीमा के बाहर भी अपनी व्यवसाय को बढ़ाया है जो कि अति प्रशंसनीय है। इस फिल्म मे ंमुख्य किरदारो में भोजपुरीया सुपरस्टार रवि किशन, रिंकु घोष, नेपाली सुपरस्टार विराज भट्ट, पुष्पा वर्मा, मनोज वर्मा, व भोजपुरीया महानायक कुणाल सिंह नजर आयेगें वही दिनेश अहीर स्पेशल भूमिका में दिखेंगें। बकौल, निर्देशक आनन्द रावत ‘‘यह एक विशुद्ध प्रेम कहानी है जो समाजिक सरोकार और पारिवारिकी रिस्तो की डोर से बंधी है। इस फिल्म में रवि और रिंकु का रोमांस दिखेगा वही विराज भट्ट रिंकु घोष के भाई की भूमिका में होगें। इस फिल्म के सह-निर्माता मुन्ना यादव है वही गीतकार विनय बिहारी, रमन द्विवेदी, संगीतकार राजेश गुप्ता, कथाकार उषा सिंह व पटकथा संवाद- लेखक मनोज वर्मा व प्रचारक प्रशांत-निशांत है। फिल्म की शुटिंग पूर्वाचल व नेपाल में की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें