गुरुवार, मार्च 04, 2010

पांचवा भोजपुरी फिल्म अवार्ड १२ मई को


भोजपुरी फिल्म जगत की सबसे प्रतिष्ठित व पारदर्शी मानी जाने वाली भोजपुरी फिल्म अवार्ड इस साल १२ मई को गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित किया जाएगा। भोजपुरी वर्ल्ड द्वारा आयोजित यह पांचवा भोजपुरी फिल्म अवार्ड होगा। पिछले दिनों मुंबई के कंट्री क्लब में एक भव्य समारोह में भोजपुरी फिल्म अवार्ड के आयोजक विनोद गुप्ता ने इसकी घोषणा की। इस मौके पर प्रसिद्द अभिनेत्री नगमा, अभिनेता सुरेंदर पाल, गायक उदित नारायण, दीपा नारायण, सावन कुमार टाक सहित हिंदी व भोजपुरी फिल्म जगत के कई सम्मानित लोग मौजूद थे। अभिनेत्री नगमा ने इस मौके पर पांचवे फिल्म अवार्ड की ट्राफी का अनावरण किया । विनोद गुप्ता ने दावा किया की पांचवा भोजपुरी फिल्म अवार्ड हर मायने में पिछले अवार्ड की तुलना में भव्य होगा। उन्होंने कहा की एक जनवरी २००९ से ३१ दिसंबर २००९ के बीच रिलीज़ हुई फिल्मो को ही इस अवार्ड में शामिल किया जाएगा। कहा जा रहा है की इस साल भोजपुरी फिल्म जगत के कलाकारों के अलावा इस साल हिंदी फिल्म व टीवी जगत के लोग भी ना सिर्फ अवार्ड में शिरकत करेंगे वल्कि परफोर्म भी करेंगे। उल्लेखनीय है की पिछले साल आयोजित चतुर्थ भोजपुरी फिल्म अवार्ड में निर्देशक असलम शेख की फिल्म बिदाई का बोलबाला रहा था। बेस्ट एक्टर का अवार्ड भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार रविकिशन ने पाया था जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड पाया था अभिनेत्री रिंकू घोष ने।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें