शनिवार, फ़रवरी 27, 2010

विकास पुरुष नितीश कुमार ने किया भोजपुरिया किंग रविकिशन का सम्मान


मात्र चार साल पहले देश के सर्वाधिक पिछड़े राज्य बिहार को विकास दर के लिहाज से देश का नंबर वन राज्य बनाने वाले बिहार के मुख्या मंत्री नितीश कुमा ने भोजपुरी फिल्मो को नयी ऊंचाई देने वाले भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार , हिंदी फिल्मो के जाने माने अभिनेता हाल ही में छोटे परदे के सर्वश्रेष्ट एंकर का पुरस्कार पा चुके रवि किशन को पटना में आयोजित एक भव्य समारोह में शिखर सम्मान से सम्मानित किया। पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में सन्मार्ग द्वारा आयोजित इस समारोह में चर्चित फिल्मकार प्रकाश झा , अभिनेत्री अक्षरा, वरिष्ट पत्रकार उमेश उपाध्याय , श्रीकांत प्रत्युष सहित न्यायपालिका व राजनीति के क्षेत्र के कई सम्मानित लोग उपस्थित थे। पुरस्कार पाने के बाद रविकिशन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की उन्हें दो दर्ज़न से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं लेकिन नितीश कुमार जैसे विकास पुरुष के हाथो सम्मान पाने की अनुभूति बिलकुल अलग है , ऐसा लग रहा है की इन दो पलो में मुझे दुनिया की सारी ख़ुशी मिल गयी। उन्होंने कहा की मंच पर नितीश कुमार से हुई गुफ्तगू के दौरान उन्होंने उन्हें राजगीर आने और शूटिंग करने का न्योता दिया । नितीश कुमार ने भोजपुरी को अंतर राष्ट्रीय फलक पर पहुचाने के लिए रविकिशन का आभार भी माना। उल्लेखनीय है की रविकिशन भोजपुरी फिल्म जगत के एकमात्र अभिनेता हैं जो लगातार चार साल से सर्वश्रेष्ट अभिनेता का पुरस्कार पा रहे हैं , यही नहीं भोजपुरी की सर्वाधिक फिल्मो के वावजूद वो हिंदी फिल्म जगत के बड़े बड़े बैनर की फिल्मो में काम कर रहे हैं। उनकी आगामी हिंदी फिल्मो में टी.पी.अगरवाल की ना घर के ना घाट के, मणिरत्नम की रावण , श्याम बेनेगल की वेल डन अब्बा आदि शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें