बुधवार, फ़रवरी 10, 2010

अठारह मिनट का गाना



बरसो पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म नमक हलाल में दस मिनट का एक गाना फिल्माया गया था , जो चर्चा का विषय तो बना ही था साथ ही उस गाने को सबसे लम्बे फ़िल्मी गाने का खिताब भी हासिल हो गया था, लेकिन अब वो खिताब हासिल हो गया है भोजपुरी फिल्म के एक गाने को। जी हाँ अपूर्वा फिल्म्स कम्बाइन संजय सिन्हा प्रस्तुत निर्मात्री मोनिका सिन्हा और निर्देशक विष्णु शंकर वेलु की फिल्म गठबंधन प्यार के में ये कारनामा हुआ है। मजे की बात तो यह है की पूरा गाना परदे पर सुपर स्टार पवन सिंह और अभिनेत्री रिंकू घोष पर फिल्माया गया है और फिल्म के लगभग सभी कलाकार इन गानों में हैं। निर्मात्री मोनिका सिन्हा व निर्देशक वेलु से जब इस बारे में पुछा गया की आखिर इतना लम्बा गाना फिल्म में डालने की पीछे वजह क्या थी ? उन्होंने बताया की भोजपुरिया समाज की शादी का अपना एक अलग महत्त्व है और हर विधि का अपना एक गाना होता है। हल्दी लगने से लेकर विदाई तक के गाने महिलाए गाती है और यह सिलसिला सदियों से चला आ रहा है । चूँकि गठबंधन प्यार के में भोजपुरिया संस्कारों की भरपूर झलक है इसीलिए हमने इस गाने को अपने फिल्म में शामिल किया है। गाने की शुरुवात रिंकू घोष की हल्दी के साथ होता है इसके बाद बारात , जनमासा , पर्छावन , बिदाई आदि का गाना शामिल है। गठबंधन प्यार के में भोजपुरी के लोकप्रिय लोक गायक छोटू छलिया, कल्लू सहित कई नामी गायक अभिनय कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें