बुधवार, फ़रवरी 17, 2010

अमेरिकन कंपनी की प्रेम कहानी ।



आम तौर पर भोजपुरी फिल्म के दीवानों की पहली पसंद एक्शन फिल्मे होती है, लेकिन भोजपुरी फिल्म निर्माण में उतरी अमेरिकन फिल्म कंपनी पन फिल्म्स जल्द ही इस धारणा को बदलने वाली है। पन फिल्म्स की पहली भोजपुरी फिल्म जरा देव दुनिया तोहरा प्यार में प्रेम कथा पर आधारित ऐसी फिल्म है जिसे देख कर यश राज फिल्म्स के बन्नेर तले बनी दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे की याद दर्शको को आ जायेगी और शायद इस फिल्म से भोजपुरी फिल्मो में भी प्रेम कहानियो का चलन शुरू हो जाएगा। ऐसी बात नहीं है की भोजपुरी फिल्म जगत में प्रेम कहानियो को प्रमुखता नहीं डी जाती है लेकिन अच्छी और स्तरीय प्रेम गाथो का यहाँ हमेशा अभाव रहता है। अवार्ड विनिंग फिल्म फॉरचुन टेलर सहित सात बेहतरीन फिल्मो का निर्माण कर चुकी इंडो - अमेरिकन कंपनी पन फिल्म्स की इस फिल्म में भोजपुरी के सुपर स्टार रविकिशन एक ऐसे प्रेमी की भूमिका में हैं जो अपनी प्रेमिका शिखा को पाने के लिए हद से गुजरने के लिए तैयार रहता है। फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं धीरज सिंह जिन्होंने राम गोपाल वर्मा सहित हिंदी के कई दिग्गजों के साथ काम किया है। रेड वन कैमरे से शूट हुई भोजपुरी की इस पहली फिल्म के निर्माता पवन कुमार शर्मा हैं जबकि फॉरचुन टेलर की निर्देशिका तेजस्वी कदम भी इस फिल्म को तकनिकी रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए एसोसियेट निर्देशक की भूमिका में हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों में ब्रिजेश त्रिपाठी, कोमल ढिल्लन, अवधेश मिश्रा, फूल सिंह, सीमा सिंह, नीलिमा सिंह, विनोद मिश्रा, शमीम खान, सी.पी.भट्ट, आदि हैं । फिल्म के संगीतकार राजेश- रजनीश, गीतकार विनय बिहारी, पटकथा व संवाद लेखक सुरेंदर मिश्र हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें