
ये शीर्षक पढ़कर आप पाठक लोग समझ रहे होंगे की अब पवन सिंह कोई नई फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम ‘‘दीवानगी’’ है। लेकिन यहाँ पर आप बिल्कुल गलत हैं, क्योंकि हम यहाँ पर बात कर रहे हैं भोजपुरीया सुपरस्टार पवन सिंह की दीवानगी की जो आजकल दर्शको के सर चढ़कर बोल रही है। और इसका ताजा तरीन उदाहरण देखने को मिला पिछले दिनों पटना में जब सरेआम एक लड़की ने पवन को देखकर उन्हें चुम लिया। हुआ कुछ यूं कि पिछले दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘‘जब केहू दिल में समा जाला’’ के शानदार दर्शको के प्रतिसाद पर उन्हें धन्यवाद देने एलिफिस्टन सिनेमा में पहुँचे पवन सिंह। वे मंच पर जाकर दर्शकोसे सीधे रू-ब-रू हो रहे थे और अपने गाने को गा रहे थे। इसी बीच भीड़ को चिरते हुए एक लड़की सीधे पवन सिंह के पास पहुँची और उनसे हाथ मिलाते हुए ओटोग्राफ लिया। पवन सिंह ने बड़ी सादगी के साथ उस लड़की से हाथ मिलाया। हाथ मिलाने के दौरान ही वे लड़की एकाएक पवन को अपनी बाँहों में भरकर उनके गालों को चूम लिया। उस लड़की के इस हरकत से सभी हक्के-बक्के रह गए और भीड़ को चीरकर पहुँची ये लड़की भागकर उसी भीड़ में समा गई। तो दर्शको आप सबों ने देखा पवन सिंह की ‘‘दीवानगी’’ का जादू।
i really like this actor..............
जवाब देंहटाएं