रविवार, मई 17, 2009

उत्तर-प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की : रवि किशन


भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार तथा लोक सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक रहे रविकिशन ने कहा कि लोक सभा के चुनाव में श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी का जादू चला और लोगों ने कांग्रेस पार्टी की नीतियों में विश्र्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तर-प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की भीतर ही भीतर लहर चल रही थी, और इसी का परिणाम रहा कि कांग्रेस पार्टी को उत्तर-प्रदेश में सम्मान जनक सफलता मिली। उन्होंने कहा कि उत्तर-प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की बनेगी। रविकिशन ने कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में उत्तर-प्रदेश, महाराष्ट्र तथा दिल्ली में प्रचार किया। उन्होंने कहा कि उत्तर-प्रदेश का पूर्वाचल काफी पिछड़ा है। यहां के समग्र विकास के लिए वह श्रीमती सोनिया गांधी से मिलेंगे तथा पूर्वाचल को विशेष पैकेज दिलवायेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर-प्रदेश की जनता जातिवादी व साम्प्रदायिक ताकतों से ऊब चुकी है और अब वह विकास चाहती है। श्री शुक्ल ने कहा कि उत्तर-प्रदेश के विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी अभी से तैयारी शुरू कर देगी और जमीन से जुड़े नेताओं को मैदान में उतारेगी। उन्होंने कहा कि भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए वह पूरा प्रयास करेंगे। रविकिशन ने नवनिर्वाचित सांसद संजय निरुपम, गुरुदास कामत, मिलिंद देवरा , प्रिया दत्त सहित सभी विजेता सांसदों को बधाई दी है. उल्लेखनीय हाई की कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह , दिल्ली की मुख्या मंत्री शीला दिक्षित सहित कांग्रेस के कई नेताओ ने चुनाव परिणाम आने के बाद रविकिशन को सघन चुनाव प्रचार के लिए उन्हें बधाई भी दी है. इस बीच आज रविकिशन के एक भोजपुरी फिल्म के मुहूर्त में सांसद संजय निरुपम और गुरुदास कामत अतिथि के रूप में भी उपस्थित रहेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें