‘‘दिल दीवाना’’ की संगीतमय शुरूआत
आदि शक्ति इंटरटेनमेन्ट प्रस्तुत श्री रामेष्वर इन्टर¬प्राईजेज के बैनर तले बन रही ‘‘दिल दीवाना’’ की संगीतमय शुरूआत पिछले दिनों मुम्बई के एम. फोर. यू. स्टुडियो में की गई। इस अवसर पर मशहूर गायक उदित नारायण के स्वर में गाना रिकार्ड किया गया। फिल्म के गीतकार, संगीतकार, पटकथा, कथा व संवाद लेखक विनय बिहारी हैं। फिल्म का निर्माण अनिल अचरेकर कर रहे हैं वही निर्देषन की कमान संभाली है भागीरथी स्वान ने। फिल्म में विराज भट्ट, कुंवर विक्रांत, काजल रधानी, धर्मा व ब्रजेष त्रिपाठी की प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म के छायाकार अषोक राव व प्रचारक प्रषांत-निषांत हैं फिल्म के मुर्हूत के अवसर पर पब्लिसिटी डिजाईनर नरसू विषेष रूप से उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें