महुआ टीवी पर प्रसारित हो रहे भारतीय टेलीविजन के सबसे बड़े शो केबीसी के भोजपुरिया वर्जन ‘‘के बनी करोड़पति’’ में बतौर गेस्ट बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा के सामने हाॅट सीट पर मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी नजर आयेंगी। ‘‘सईया मिले लड़कईया’’ गाने के साथ मालिनी की इंट्री होती है। मालिनी जी कहती हैं कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूँ, जवाब में शत्रुजी कहते हैं और हम आपके एयरकंडिशन। मालिनी जी अपने गुरू का आशीर्वाद चाहती है, शत्रु जी उनके गुरू गिरजा देवी जी को आमंत्रित करते हैं। फिर दोनों मिलकर ‘सोनचिरईया’ और ‘उम्मीद’ संस्था के चैरिटी के लिए खेलती हैं। गेम की शुरूआत से पहले शत्रुजी मालिनी को गाने के लिए कहते हैं और मालिनी गाना गाती है ‘जहाँ पंच वहाँ परमेश्वर’। मालिनी एक सवाल का जवाब जानने के लिए पदमश्री शारदा सिन्हा को फोन करती हैं और शारदा जी से छठ का सुनती हैं। शारदा जी शत्रु जी को खामोश बोलने के लिए कहती हैं, शत्रुजी खामोश बोलते हैं। शत्रुजी के कहने पर मालिनी जी ननद का एक गाना गाती है। शत्रु जी अपनी कुछ पूरानी कहानी की शेयर करते हैं । महुआ टीवी पर ‘के बनी करोड़पति’ के इस एपीसोड का प्रसारण शुक्रवार रात 9 बजे किया जायेगा।
शुक्रवार, जून 24, 2011
केबीसी भोजपुरी के में मालिनी अवस्थी
महुआ टीवी पर प्रसारित हो रहे भारतीय टेलीविजन के सबसे बड़े शो केबीसी के भोजपुरिया वर्जन ‘‘के बनी करोड़पति’’ में बतौर गेस्ट बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा के सामने हाॅट सीट पर मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी नजर आयेंगी। ‘‘सईया मिले लड़कईया’’ गाने के साथ मालिनी की इंट्री होती है। मालिनी जी कहती हैं कि मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूँ, जवाब में शत्रुजी कहते हैं और हम आपके एयरकंडिशन। मालिनी जी अपने गुरू का आशीर्वाद चाहती है, शत्रु जी उनके गुरू गिरजा देवी जी को आमंत्रित करते हैं। फिर दोनों मिलकर ‘सोनचिरईया’ और ‘उम्मीद’ संस्था के चैरिटी के लिए खेलती हैं। गेम की शुरूआत से पहले शत्रुजी मालिनी को गाने के लिए कहते हैं और मालिनी गाना गाती है ‘जहाँ पंच वहाँ परमेश्वर’। मालिनी एक सवाल का जवाब जानने के लिए पदमश्री शारदा सिन्हा को फोन करती हैं और शारदा जी से छठ का सुनती हैं। शारदा जी शत्रु जी को खामोश बोलने के लिए कहती हैं, शत्रुजी खामोश बोलते हैं। शत्रुजी के कहने पर मालिनी जी ननद का एक गाना गाती है। शत्रु जी अपनी कुछ पूरानी कहानी की शेयर करते हैं । महुआ टीवी पर ‘के बनी करोड़पति’ के इस एपीसोड का प्रसारण शुक्रवार रात 9 बजे किया जायेगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें