बुधवार, मार्च 31, 2010

शुरू हुई गंगापुत्र



पिछले साल आर.एस.दुबे पिक्चर्स व अरुण फिल्म इंटरटेनमेंट के बेनर तले बनी निर्माता निर्देशक आर.एस.दुबे की फिल्म उमरिया कईली तोहरे नाम की धूम आज भी बिहार व यु.पी.में है। अब आर.एस.दुबे लेकर आ रहे हैं गंगा पुत्र । आर.एस.दुबे पिक्चर्स व नाइशा क्रियेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्माण आर.एस.दुबे व आशुतोष पांडे कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है खुद आर.एस.दुबे ने। पिछले दिनों इस फिल्म की शुरुवात प्रसिद्द गायिका अनुराधा पोडवाल की आवाज़ में रिकार्ड किये गए गाने से हुई। गंगापुत्र के कथा-पटकथा-संवाद व गीतकार विनय बिहारी हैं जबकि संगीतकार राजेश गुप्ता हैं। गंगापुत्र में पवन सिंह , मोनालिसा, राधेश्याम रसिया, आनंद मोहन, प्रिया सिंह, सीमा सिंह, रीना सिंह, उत्तम झा , दीपा ग्रेवाल व विनय बिहारी मुख्य भूमिका में हैं। निर्माता आर.एस.दुबे व आशुतोष पांडे के अनुसार फिल्म की शूटिंग मई महीने में इलाहाबाद में होगी।

मंगलवार, मार्च 30, 2010

सत्य परेशान होता है पराजित नहीं ...बबलू सोनी

भोजपुरी सिने कोर्ट में जिन निर्देशकों ने आते ही मास्टर ब्लास्टर की तरह दर्शकों के दिलों में नित नए कीर्तिमानों के साथ जगह बनानी शुरू कर दी उसमें बबलू सोनी का नाम सबसे ऊपर आता है। अपनी पहली फिल्म ‘‘बांके बिहारी एम।एल.ए’’ के साथ ही बबलू एक निर्देशक के रूप में भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर छा गए। रवि किशन के अप्रतिम अभिनय को सोनी ने एक नया रंग, एक धारदार गति प्रदान कर दी और इस तरह बन गयी एक एक्शन ड्रामा जिसकी सबने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। बबलू सोनी को इस फिल्मने ही फिल्मोद्योग का व्यस्त निर्देशक बना दिया। फिल्म शुरू होने से पहले रवि किशन के फैन बबलू सोनी थे पर इस फिल्म के बनते-बनते रवि ही सोनी-सोनी करने लगे और दोनों की जाड़ी ने हमें दी ‘‘बिहारी माफिया’’। यह एक तरह से सोनी का सम्मान था और अब यह जोड़ी हैट-ट्रिक बनाने जा रही है ‘‘सत्यमेव जयते’’ के साथ। इसी फिल्म को लेकर बबलू सोनी से खुलकर बातें हुई। प्रस्तुत है बातचीत के सम्पादित अंशः

आपकी हर फिल्म रवि के ही साथ होती है और हर फिल्म एक्शन ड्रामा ही है?

रविजी के साथ काम करना पहले एक सपना था, जो ईश्वरने बड़ी सरलता से, सहजता से पूरा कर दिया। उस फिल्म में काम करते-करते रविजी को मेरा काम और काम करने का तरीका इतना पसंद आया कि वहीं मेरी दूसरी फिल्म की प्लानिंग हो गयी। फिर यह एक संयोग भी है और मेरा सौभाग्य भी कि उन्होने लगातार तीसरी फिल्म मेरे साथ की। मैं उनका आभारी हूँ। रही बात एक्शन ड्रामें की तो मेरी समझ से यह सेफ पारी खेलने के लिए सदाबहार विषय हैं। एक्शन कभी आऊटडेटेड नहीं होती।

‘सत्यमेव जयते’’ में क्या है ?

यह एक ऐसे पुलिस आॅफिसर की कहानी है, जिसमें पिता का सपना ही था, उसे उस रूप में देखने का। वह सामान्य पुलिस अधिकारी नहीं, अंदर गांधी के विचारों का तेज है, जिस लेकर वह अन्याय की अंध गली में अकेले ही निकल पड़ता है।

क्या वह जीतता है ? या गांधीजी की तरह हो जाता है गोली का शिंकार?

सत्य कभी हारता नहीं। हाँ सत्य का सामना सभी नहीं कर सकते। सच्चाई की राह आसान नहीं होती, मगर सत्य ही अंततः विजयी होता है। यह महज एक उक्ति नहीं, जीवन का सत्य है। हमारा नायक भी अंततः अनाचार को समाप्त कर देता है। रवि किशनजी ने इसे एक मिसाल बना दिया है।

और कौन-कौन हैं ‘‘सत्यमेव जयते’’ में ?

अक्षरा रवि जी की नायिका है और अनुपम श्याम खल पुरूष हैं। बृजेश त्रिपाठी उनके पिता है। श्रीमती रमादेवी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता अनिल सिंह हैं। विनय बिहारी और प्यारेलाल कवि द्वारा लिखे दस गीत हैं। जिसे राजेश-रजनीश ने बहुत ही मधुर धुन में रिकार्ड किया है।

और आइटम गीत ?

देखिए आप का जो इशारा है वह मैं समझ रहा हूँ। दिअर्थी संवाद तथा गीतों के भोंड़े फिल्मांकन को लेकर भोजपुरी फिल्में बदनाम हुई है। लेकिन इस फिल्म में आपकी राय बदल जायेगी। इसमें दो बड़ी हीरोइनों को हमने गाने में उतारा है। एक आइटम गीत रानी चटर्जी पर है, तो एक मुजरा स्वाति वर्मा पर। मैं निश्चिंत हूँ, दर्शकों को यह बहुत पसंद आयेगा। कानू मुखर्जी, दिलीप मिस्त्री और राम देवन ने नृत्य पर विशेष ध्यान दिया है।कुल मिलाकर ‘‘सत्यमेव जयते’’ एक बेहद अच्छी फिल्म है, जिसे अकरम खान ने खूबसूरती से कैमरे में कैद किया है। यह इस वर्ष की सर्वाधिक चर्चित फिल्म होगी।

गुरुवार, मार्च 25, 2010

बिहार में बनेगा फिल्मसिटी




नितीश कुमार का रवि किशन को आश्वासन


बिहार में फिल्मसिटी निर्माण का मार्ग अब प्रशस्त हो गया है, बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन को आश्वासन दिया है की वो जल्द इस दिशा में कदम उठाएंगे ताकि बिहार के लोगो को रोजगार मिल सके। उल्लेखनीय है की बिहार में फिल्म सिटी के निर्माण की मांग बरसो से उठती रही है लेकिन शुरुवाती प्रयासों के बाद यह मामला ठंढे बस्ते में चला गया था। यह मांग तब फिर जोर पकड़ी जब नितीश कुमार द्वारा बिहार रत्न से सम्मानित होने के बाद रविकिशन ने खुले मंच से बिहार में फिल्म सिटी निर्माण की मांग नितीश कुमार से की । उस दिन नितीश कुमार ने रविकिशन को कोई आश्वासन नहीं दिया लेकिन पिछले दिनों बिहार की स्थापना दिवस पर बिहार सरकार द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में भाग लेने पहुंचे रविकिशन ने एक बार फिर बिहार में फिल्मसिटी के निर्माण की मांग की । रविकिशन ने कहा है कि भोजपुरिया माटी का उन पर बड़ा एहसान है। वह इस एहसान का मोल चुकाएंगे और भोजपुरी क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। रविकिशन इस बात से काफी भावुक थे कि उन्हें भोजपुरी क्षेत्र के लोगों का भरपूर प्यार-दुलार मिल रहा है। रविकिशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने उन्होंने फिल्म सिटी के निर्माण की मांग रखी और इसका सकारात्मक असर भी दिखा। नितीश कुमार ने रविकिशन को व्यतिगत रूप से कहा की बिहार की हित में उठने वाले हर कदम का वो स्वागत करते हैं और जल्द ही आपकी मांग को अमली जामा पहनाया जायेगा। उल्लेखनीय है की रविकिशन बिहार दिवस पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने वाले इकलौते फ़िल्मी कलाकार थे ।


बुधवार, मार्च 24, 2010

रवि का रोमांस



भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन के रोमांस की चर्चा इन दिनों पूरे भोजपुरी जगत में है। रवि किशन की दीवानगी का आलम ये है की वो अपनी महबूबा को पाने के लिए सारी दुनिया से टकराने को तैयार हैं और खुद अपनी महबूबा से कहते हैं जला देब दुनिया तोहरा प्यार में , अर्थात अगर तुम ना मिली तो इस दुनिया को जला दूंगा। आप सोच रहे होंगे की आखिर वो लड़की कौन है जिसके प्यार में रवि किशन दीवाने बने हैं ? तो हम आपको बता दें की वो लड़की है भोजपुरी फिल्मो की नयी सनसनी शिखा, जिसने रविकिशन को अपने जाल में इस तरह फंसा लिया है की वो मछली की तरह छटपटा रहे हैं । ऐसी बात नहीं है की रवि किशन अकेले शिखा के प्यार में पागल हैं , शिखा भी उन्हें उतना ही प्यार करती है, लेकिन इन दोनों के बीच एक खलनायक भी है जो दोनों को एक नहीं होने देना चाहते हैं क्योंकि उसकी नज़र भी शिखा पर है। वो खलनायक हैं भोजपुरिया बैडमैन अवधेश मिश्र । आब तो आप समझ ही गए होंगे की पूरा मामला फ़िल्मी है। जी हाँ यहाँ बात हो रही है अमेरिकन कंपनी पन फिल्म्स की पहली भोजपुरी फिल्म जला देब दुनिया तोहरा प्यार में की । पन फिल्म्स बहुचर्चित अवार्ड विजेता होलीवूड फिल्म फोर्चून टेलर सहित सात अंग्रेजी फिल्म का निर्माण कर चुकी है । जला देब दुनिया तोहरे प्यार में को निर्देशित कर रहे हैं धीरज सिंह जिन्होंने राम गोपाल वर्मा सहित हिंदी के कई दिग्गजों के साथ काम किया है। रेड वन कैमरे से शूट हुई भोजपुरी की इस पहली फिल्म के निर्माता पवन कुमार शर्मा हैं जबकि फॉरचुन टेलर की निर्देशिका तेजस्वी कदम भी इस फिल्म को तकनिकी रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए एसोसियेट निर्देशक की भूमिका में हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों में ब्रिजेश त्रिपाठी, कोमल ढिल्लन, अवधेश मिश्रा, फूल सिंह, सीमा सिंह, नीलिमा सिंह, विनोद मिश्रा, शमीम खान, सी।पी.भट्ट, आदि हैं । फिल्म के संगीतकार राजेश- रजनीश, गीतकार विनय बिहारी, पटकथा व संवाद लेखक सुरेंदर मिश्र हैं।

सोमवार, मार्च 22, 2010

रानी चटर्जी हुईं घायल


चर्चित अदाकारा रानी चटर्जी अपनी फिल्म ‘सावंरिया आई लव यू’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गयी। बाल्टी में रंग भरकर फेंक जाने के एक सीन में हाथ से छूटी बालटी ने रानी चटर्जी का सिर फोड़ दिया। ये हादसा हुआ वाराणसी में। हालांकि रानी चटर्जी ने दिलेरी का परिचय देते हुए इस फिल्म की शूटिंग पूरी की। निर्माता शंभू पांडे और सी.बी. त्रिपाठी की इस फिल्म में रानी चटर्जी के नायक हैं विनय आनंद। विनय आनंद ने तत्काल रानी चटर्जी को पास के चिकित्सालय में निर्माता शंभू पांडे की मदद से पहुंचाया। दवा और मरहम के बाद रानी ने दोबारा उसी दिन यह दृश्य पूरा किया। फिल्म के निर्देशक रामपाल सिंह और शंभू पांडेय के मुताबिक रानी वाकई दिलेर हैं।

गुरुवार, मार्च 18, 2010

हिंदमाता बनेगा ‘मिनीप्लेक्स’



दादर का मशहूर ‘हिंदमाता’ सिनेमा नए अवतार में नज़र आएगा। वहाँ एक ‘मिनीप्लेक्स’ बनेगा। यहाँ वे सारी सुविधाएँ होंगी जो किसी मल्टीप्लेक्स में होती हैं पर यहाँ टिकटों की कीमत काफी कम होगी। ‘मिनीप्लेक्स’ का यह कंसेप्ट जीवी फिल्म्स के अध्यक्ष एमवी बालागिरी की देन है।इस संवाददाता के साथ बातचीत में बालागिरी ने बताया कि महाराष्ट्र में कंपनी 75 मिनीपलेक्स बनानेवाली है। मिनीप्लेक्स के जरिए बालागिरी ने निम्न व मध्यमवर्गीय दर्शकों पर फोकस किया है जिनके लिए 200 व 300 रुपये के महंगे टिकट के कारण मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखना काफी मुश्किल है। मिनीप्लेक्स में 75 से 150 के करीब सीटें होंगी और टिकटों की कीमत 40 से 60 रुपये होगी। ‘हिंदमाता’ का नाम वही रहेगा पर वहाँ थिएटर के ऊपर जीवी स्टूडियो का नाम जरुर चमकेगा। कंपनी ने तंजावुर में पाँच स्क्रीन और गुड़ायतम में तीन स्क्रीन का मिनीप्लेक्स हाल ही में शुरू किया है। बालागिरी बताते हैं कि महाराष्ट्र के अलावा कंपनी गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में दो वर्षों के भीतर 500 मिनीप्लेक्स का जाल बिछाने जा रही है। जीवी फिल्म्स ने दो मराठी फिल्म ‘का करू कसा करू’ व ‘अल्प विराम’ का निर्माण किया है। कंपनी मनोरंजन के साथ ही सार्थक फिल्मों पर भी ध्यान दे रही है। नमक मजदूरों के संघर्ष पर आधारित हिंदी फिल्म ‘व्हाइट लैंड’ का निर्माण पूरा हो चुका है। जीवी फिल्म्स मणिरत्नम के भाई जी वेंकटेश्वर ने 1989 में शुरू की थी और स्टाॅक एक्सचेंज में लिस्ट होने वाली पहली एंटरटेनमेंट कंपनी है।

रविवार, मार्च 14, 2010

संजय निरूपम ने की ‘‘सुन सजना सुन’’ की शुरूआत


भोजपुरी हृदयसम्राट व सांसद संजय निरूपम ने पिछले दिनों मुम्बई में शोभीत इन्टरप्राइजेज के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘‘सुन सजना सुन’’ की विधिवत शुरूआत की। श्री निरूपम ने ट्रिनीट्री रिकडिंग स्टुडियो में मुहर्ते का नारियल फोडा और फिल्म के सफलता पूर्वक निर्माण की कामना की। बी॰ के॰ मिश्रा द्वारा निर्मित की जा रही इस फिल्म का निर्देशन आनन्द रावत कर रहे है जो कि ‘‘दहकेला जियरा हमार’’, ‘‘टूअर’’ व हिन्दी फिल्म ‘‘जय सिुदूरी माँ’’ का सफलतापूर्वक निर्देशक कर चुके हैं और फिलहाल इनकी अभी ‘‘अखियाँ बसल तोहड़ी सुरतिया’’ आॅन फ्लोर है। मुहर्ते के अवसर पर बोलते हुए संजय निरूपम ने कहा की ‘‘भोजपुरी भाषा मिठास और अपनत्व के कारण ना सिर्फ भोजपुरीया इलाके में पसंद की जा रही है बल्कि उसे पुरे राष्ट्र में भी प्यार मिल रहा है। भोजपुरी फिल्मों ने पूरे राष्ट्र के साथ-साथ देश की सीमा के बाहर भी अपनी व्यवसाय को बढ़ाया है जो कि अति प्रशंसनीय है। इस फिल्म मे ंमुख्य किरदारो में भोजपुरीया सुपरस्टार रवि किशन, रिंकु घोष, नेपाली सुपरस्टार विराज भट्ट, पुष्पा वर्मा, मनोज वर्मा, व भोजपुरीया महानायक कुणाल सिंह नजर आयेगें वही दिनेश अहीर स्पेशल भूमिका में दिखेंगें। बकौल, निर्देशक आनन्द रावत ‘‘यह एक विशुद्ध प्रेम कहानी है जो समाजिक सरोकार और पारिवारिकी रिस्तो की डोर से बंधी है। इस फिल्म में रवि और रिंकु का रोमांस दिखेगा वही विराज भट्ट रिंकु घोष के भाई की भूमिका में होगें। इस फिल्म के सह-निर्माता मुन्ना यादव है वही गीतकार विनय बिहारी, रमन द्विवेदी, संगीतकार राजेश गुप्ता, कथाकार उषा सिंह व पटकथा संवाद- लेखक मनोज वर्मा व प्रचारक प्रशांत-निशांत है। फिल्म की शुटिंग पूर्वाचल व नेपाल में की जायेगी।

रविवार, मार्च 07, 2010

रवि किशन फेंस क्लब का गठन



भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार रवि किशन के नाम चल रहे फेंस क्लब की कटिहार शाखा का गठन किया गया है। शुक्रवार की शाम अपने कटिहार आगमन पर रविकिशन ने कटिहार निवासी अपने निजी प्रचारक उदय भगत के नया टोला स्थित आवास पर फेंस क्लब की कटिहार शाखा के अध्यक्ष के रूप में वाबी जायसवाल, महासचिव बालचंद्र शर्मा उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह को मनोनीत किया । रविकिशन फेंस क्लब के राष्ट्रीय संयोजक उदय भगत ने वाबी जयसवाल को सात दिनों के अन्दर कटिहार शाखा की कार्यकारिणी घोषित करने व शहर के निजी सामजिक संस्थाओ के क्रियाकलापों में सहयोग देने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है की रविकिशन फेंस क्लब के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सीधे तौर पर समाज सेवा के साथ साथ अन्य सामजिक संस्थाओ के क्रिया कलापों में भी निस्वार्थ भाव से काम करते हैं । क्लब की सदस्यता नि:शुल्क है और क्लब को किसी संस्था या व्यक्ति विशेष से अनुदान लेने की भी मनाही है।


शनिवार, मार्च 06, 2010

लालू के साथ काम करने की तमन्ना : रवि किशन





कटिहार (जागरण ) भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सकरात्मक सोच का ही नतीजा है कि बिहार आज तरक्की की राह पर है। हालांकि रवि किशन ने कहा कि उनकी तमन्ना है कि वह राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ फिल्म करें। वे शुक्रवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने कटिहार आए थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने खेद जताया कि भोजपुरी को बिहार व यूपी सरकार का उचित सहयोग नहीं मिल रहा है। श्री किशन ने बताया कि भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिये सोनिया व राहुल गांधी से बात की जा चुकी है, उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस दिशा में जल्द ही कोई परिणाम
सामने आएगा। इसके अलावा बिहार में भोजपुरी के विकास के लिए भोजपुरी फिल्म इंड्रस्टी लगाने का प्रस्ताव भी सरकार को दिया जा चुका है। मुंबई में बिहारियों पर हो रहे हमले के बारे में अभिनेता ने कहा कि बिहारियों पर हा रहे हमले एक कोरी राजनीति का नमूना है। उन्होंने कहा कि मुंबई में करीब 45 लाख बिहारी राशनकार्ड धारक हैं। श्री किशन ने कहा कि बिहारियों को मुंबई से कोई ताकत बाहर नहीं निकाल सकती है। अपने को कांग्रेसी बताते हुए श्री किशन ने कहा कि उनका राजनीति में जाने का कोई इरादा नहीं है। एक सौ बीस भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके इस अभिनेता ने कहा कि वे जल्द ही मणिरत्‍‌नम की रावण में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा श्याम बेनेगल की वेलडन अब्बा, ना घर के ना घाट के, भोजपुरी फिल्म सत्यमेव जयते, सुभाष घई की पहली भोजपुरी फिल्म हमार इंसाफ, जला देब दुनिया तोहरा प्यार में, गंगा जमना सरस्वती, बलिदान, देवदास, साथी रे, राम बनवले जोड़ी, देवरा बड़ा सतावए ला भी रिलीज होने वाली हैं। उन्होंने बिहार व यूपी में भोजपुरिया अवार्ड की परिपाटी शुरू करने की वकालत की। अभिनेता मनोज तिवारी द्वारा आईपीएल में भोजपुरिया टीम को शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह फैसला आयोजकों को करना है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को भारत रत्‍‌न से सम्मानित करने की मांग की। लालू के साथ ..

गुरुवार, मार्च 04, 2010

पांचवा भोजपुरी फिल्म अवार्ड १२ मई को


भोजपुरी फिल्म जगत की सबसे प्रतिष्ठित व पारदर्शी मानी जाने वाली भोजपुरी फिल्म अवार्ड इस साल १२ मई को गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित किया जाएगा। भोजपुरी वर्ल्ड द्वारा आयोजित यह पांचवा भोजपुरी फिल्म अवार्ड होगा। पिछले दिनों मुंबई के कंट्री क्लब में एक भव्य समारोह में भोजपुरी फिल्म अवार्ड के आयोजक विनोद गुप्ता ने इसकी घोषणा की। इस मौके पर प्रसिद्द अभिनेत्री नगमा, अभिनेता सुरेंदर पाल, गायक उदित नारायण, दीपा नारायण, सावन कुमार टाक सहित हिंदी व भोजपुरी फिल्म जगत के कई सम्मानित लोग मौजूद थे। अभिनेत्री नगमा ने इस मौके पर पांचवे फिल्म अवार्ड की ट्राफी का अनावरण किया । विनोद गुप्ता ने दावा किया की पांचवा भोजपुरी फिल्म अवार्ड हर मायने में पिछले अवार्ड की तुलना में भव्य होगा। उन्होंने कहा की एक जनवरी २००९ से ३१ दिसंबर २००९ के बीच रिलीज़ हुई फिल्मो को ही इस अवार्ड में शामिल किया जाएगा। कहा जा रहा है की इस साल भोजपुरी फिल्म जगत के कलाकारों के अलावा इस साल हिंदी फिल्म व टीवी जगत के लोग भी ना सिर्फ अवार्ड में शिरकत करेंगे वल्कि परफोर्म भी करेंगे। उल्लेखनीय है की पिछले साल आयोजित चतुर्थ भोजपुरी फिल्म अवार्ड में निर्देशक असलम शेख की फिल्म बिदाई का बोलबाला रहा था। बेस्ट एक्टर का अवार्ड भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार रविकिशन ने पाया था जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड पाया था अभिनेत्री रिंकू घोष ने।