शनिवार, अगस्त 14, 2010

चाईनीज निर्माता की भोजपुरी फिल्म ‘‘चुन्नू बाबू सिंगापुरी’’


भोजपुरी फिल्मों का स्वर्णिम दौर चल रहा है। इससे उत्साहित होकर अप्रवासी भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी निर्माता भी भोजपुरी फिल्म निर्माण में दिलचस्पी ले रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला, पिछले दिनों मुंम्बई के अंधेरी स्थित काँसा रेस्टोरेंट में जब चाईनीज निर्माता के. एस टेंग व जैस्मिन चुआ ने अपनी फिल्म निर्माण कंपनी पोलानिया वत्स इन्टरटेनमेंट के बैनर तले भोजपुरी फिल्म ‘‘चुन्नू बाबू सिंगापुरी’’ का शानदार मर्हुत किया। गौरतलब है कि यह पहला अवसर होगा, जब कोई चाईनीज निर्माता भोजपुरी फिल्म निर्माण का रहा है। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है मनोज श्रीपती झा ने जो इससे पहले ‘‘प्यार बिना चैन कहाँ रे’’ जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म में ‘चुन्नी बाबू सिंगापुरी’ का टाईटल कैरेक्टर निभा रहे हैं विरेन्द्र के. पाण्डे वही इनकी नायिकायें हैं ‘‘हॉट गर्ल मोनालिसा’’ व ‘‘राखी त्रिपाठी’’। फिल्म में लोकगायक आनंद मोहन, पंकज त्रिपाठी, संजीव झा, बालेश्वर भी मुख्य भुमिकाएँ निभा रहे हैं। बकौल चुन्नी बाबू सिंगापुरी यानि विरेन्द्र पाण्डे यह मेरा बचपन का सपना था जो आज पूरा हो गया। चाईनीज निर्माता के. एस. टेंग व जैस्मिन चुआ ने आशा प्रकट की भोजपुरी इंडस्ट्री का पूरा सहयोग उन्हें मिलेगा। निर्देशक मनोज श्रीपती झा व टाईटल भूमिका प्ले कर रहे विरेन्द्र पाण्डे ने कहा की भोजपुरी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने की दिशा में ये पहला कदम है। फिल्म के निर्देशक मनोज श्रीपती ने बताया कि फिलहाल संगीत निर्देशक मनोज मतलबी के निर्देशन में गाने की रिकोर्डिंग की जा रही है। फिल्म के गीतकार राजेश मिश्रा, मनोज मतलबी, छायंाकन रंजन मिश्रा, लेखक सुरेन्द्र मिश्रा, संपादक विभूती भूषण व प्रचारक प्रशांत-निशांत हैं। फिल्म की शूटिंग अक्टूवर में सिंगापुर के मनोरम लोकेशनों पर की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें