बुधवार, जुलाई 15, 2009

भोजपुरी का पहला सोशल नेटवर्क वेबसाइट शुरु


भोजपुरी भाषियों के लिये दुनिया की सबसे बडी वेबसाइट भोजपुरिया डॉट कॉम ने कल यहाँ एक नई वेबसाइट का शुभारम्भ किया, जोकि एक सोशल नेटवर्क के रुप में है। इस वेबसाइट पर लोग अपने गाँव-जवार के लोगों को खोज कर उनसे सीधा संपर्क बना सकते हैं।इस वेबसाइट पर कोई भी रेजिस्टर कर के वहाँ अपने आस-पडोस की खबरों को शेयर कर सकता है, साथ- ही- साथ विभिन्न विषयों व मुद्दों पर विचार-विमर्श भी कर सकता है। इस सब के अलावा यह वेबसाइट लोगों को अपना खुद का ब्लॉग बनाने का भी स्थान देती है। "भोजपुरिया डॉट कॉम तो पहले से ही भोजपुरी-भाषियों का सबसे बडा पोर्टल है, पर हम बहुत दिन से एक वेबसाइट के बारे में सोच रहे थे, जहाँ लोग आपस में बातचीत कर सकें. इसके अलावा वो अपने आस-पास की गतिविधियों से संबंधित विडियो भी उस पर अपलोड कर सकें," भोजपुरिया डॉट कॉम के निदेशक सुधीर कुमार ने कहा. "आप इसे भोजपुरिया डॉट कॉम का दूसरा संस्करण कह सकते हैं। हमें पुरा विश्वास है कि इस के जरिए लोग एक दूसरे से आसानी से जुड पाएंगे। भोजपुरी भाषा व संस्कृति के विकास में यह वेबसाइट एक मील का पत्थर साबित होगी", सुधीर ने आगे बताया। प्रसिद्ध वेबसाइट आर्कुट की तरह काम करने वाली इस वेबसाइट को आम लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है, और बडी संख्या में भोजपुरी भाषी इस वेबसाइट से जुड रहे हैं। ज्ञात हो कि इस से पहले भोजपुरिया डॉट कॉम को देश-विदेश में कई अवार्ड व सम्मान मिल चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें