बुधवार, जुलाई 29, 2009

भोजपुरिया भइया करेंगे मराठी मुलगी का कन्या दान


मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में जहाँ कुछेक वर्षो से नफरत की राजनीति फैलाई जा रही है और सामजिक ताने बाने को छिन्-भिन्न करने का असफल प्रयास किया जा रहा है, वहीँ फ़िल्म जगत में इसका कोई असर नही पड़ा है और वहां के भाईचारे को नफरत की राज निति भेदने में नाकाम रही है। आगामी दो अगस्त को सारी दुनिया के सामने सामजिक भाईचारे का नमूना पेश करने जा रहे हैं भोजपुरिया सुपरस्टार रवि किशन, क्योंकि वो अपनी मराठी बहन राखी सावंत का कन्या दान करने जा रहे हैं। उल्लेखनीय है की एन.डी.टीवी.इमेजिन के चर्चित शो राखी का स्वयंवर का आखिरी एपिसोड दो अगस्त को लाइव प्रसारित किया जा रहा है। भारतीय टेलीविजन के इतिहास में इस तरह का ये पहला शो है जब कोई अभिनेत्री स्वयंवर रचा कर अपना वर चुन रही है । दिलचस्प बात यह है की राखी ने इस शो के लिए भोजपुरी के सुपर स्टार रवि किशन को अपना भाई चुना है, साथ ही उन्होंने एलान भी किया है की उनकी शादी में उनका कोई भी सगा सम्बन्धी शामिल नही होगा। इस तरह शादी की सारी रश्म अदायगी का जिम्मा उनके भाई रवि किशन पर आ गया है। केरल में मणिरत्नम की फ़िल्म रावण की शूटिंग कर रहे रवि किशन भी अपनी बहन राखी की इस अनोखी शादी से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा की उन्हें खुशी है की वो राखी का कन्या दान करने दो अगस्त को उदयपुर जा रहे हैं। यह पूछे जाने पर की क्या आप उन नेताओ को जवाब दे रहे हैं जो सामजिक भेद भाव की दीवार खड़ी करना चाहते हैं ? रवि किशन ने कहा - हमारा मकसद किसी को जवाब देना नही बल्कि आपसी भाईचारे को मजबूत करना है।बहरहाल भोजपुरिया भइया रवि किशन द्वारा मराठी मुलगी राखी का कन्यादान उन नेताओ के लिए सबक जरूर है जो अपने फायदे के लिए नफरत फैलाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें